निर्भीक व निडर होकर करें मतदान

जागरण संवाददाता जमानियां (गाजीपुर) त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर कोतवाली पुलिस पूरी तरह

By JagranEdited By: Publish:Wed, 07 Apr 2021 05:24 PM (IST) Updated:Wed, 07 Apr 2021 05:24 PM (IST)
निर्भीक व निडर होकर करें मतदान
निर्भीक व निडर होकर करें मतदान

जागरण संवाददाता, जमानियां (गाजीपुर) : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर कोतवाली पुलिस पूरी तरह अलर्ट हो गई है। इसी क्रम में चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए मंगलवार की शाम बिहार बार्डर से सटा ढेहुढ़ी गांव के प्राथमिक विद्यालय में शांति समिति की बैठक का आयोजन हुआ। पुलिस ने निर्भीक होकर मतदान करने का आह्वान किया।

थाना निरीक्षक रविद्र भूषण मौर्य ने कहा कि पंचायत चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी लोगों की सहायता चाहिए। किसी भी सूरत में चुनाव के दौरान माहौल बिगाड़ने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिसकर्मी लगातार क्षेत्र के सभी असमाजिक तत्वों पर अपनी पैनी नजर बनाएं हुए हैं। अगर किसी भी व्यक्ति द्वारा माहौल बिगाड़ने का प्रयास भर किया, तो ऐसे लोगों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई कर जेल भेजा जाएगा। मतदाता किसी भी प्रलोभन में न आकर निर्भीक व निडर होकर मतदान करें। कोई भी प्रत्याशी शराब का वितरण नहीं करेगा। सूचना मिली तो उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। बैठक के दौरान ग्रामीणों ने भी पुलिस को चुनाव में सहयोग करने का भरोसा दिलाया।बैठक में उपनिरीक्षक विनय सिंह आदि रहे।

chat bot
आपका साथी