सड़क हादसे में चिकित्सक समेत दो की मौत, बंद रही दुकानें

स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के वरिष्ठ चिकित्सक डा.निरंजन प्रसाद (49) व चालक की लखनऊ के गोमतीनगर हाइवे के इकाना स्टेडियम के पास सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। गंभीर रुप से घायल छोटे पुत्र अरनो को इलाज के लिए डा.राममनोहर लोहिया चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। उनके मौत की खबर मिलते ही स्वास्थ्य महकमा में शोक की लहर दौड़ गई। रविवार को शोक में मुहम्मदाबाद में दवा की दुकानें बंद रही। फिलहाल चालक का नाम व पता मालूम नहीं चल सका है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 04 Nov 2018 05:48 PM (IST) Updated:Sun, 04 Nov 2018 05:48 PM (IST)
सड़क हादसे में चिकित्सक समेत दो की मौत, बंद रही दुकानें
सड़क हादसे में चिकित्सक समेत दो की मौत, बंद रही दुकानें

जागरण संवाददाता, मुहम्मदाबाद (गाजीपुर) : स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के वरिष्ठ चिकित्सक डा. निरंजन प्रसाद (49) व उनके चालक की लखनऊ के गोमतीनगर हाइवे स्थित इकाना स्टेडियम के पास हुई भीषण सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल छोटे पुत्र अरनो को इलाज के लिए डा. राममनोहर लोहिया चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। उनके मौत की खबर मिलते ही स्वास्थ्य महकमा में शोक की लहर दौड़ गई। रविवार को शोक में मुहम्मदाबाद में दवा की दुकानें बंद रही। फिलहाल चालक का नाम व पता मालूम नहीं चल सका है।

डा. निरंजन प्रसाद अपनी पत्नी श्वेता व छोटे पुत्र अरनो के साथ लखनऊ गए थे। शनिवार को उनका बड़ा पुत्र आर्यमन कोटा से लखनऊ पहुंचा। यहां दीपावली व छठ पूजन की खरीदारी कर परिवार भोर में चार बजे अपने आवास से मुहम्मदाबाद के लिए निकले। वाहन गोमती नगर हाइवे पर इकोना स्टेडियम के पास पहुंचा, उसी दौरान पीछे से आ रहा कंटेनर कार के ऊपर चढ़ गया। जिससे आगे बैठे डा. निरंजन प्रसाद व चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं छोटा पुत्र अरनो (12) घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही अधीक्षक डा. उमेश कुमार, डा. इकबाल अंसारी आदि घटनास्थल के लिए रवाना हो गए।

----- लोगों के बीच काफी लोकप्रिय थे डा. निरंजन

- मूल रूप से बिहार के बक्सर जनपद स्थित हरपुर गांव के रहने वाले वरिष्ठ चिकित्सक डा. निरंजन प्रसाद वर्ष 2007 में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यभार ग्रहण किए थे। इसके पूर्व वह गोड़उर सीएचसी पर कार्यरत रहे। व्यवहार कुशलता के चलते रोगियों की उनके यहां इलाज के लिए काफी भीड़ लगती थी। हमेशा हंसकर बात करने वाले डा. निरंजन प्रसाद को कभी कोई झल्लाते या गुस्सा करते नहीं देखा। इसके चलते वह लोगों के बीच वह काफी लोकप्रिय रहे। उनके परिवार के लोग वर्तमान में पटना में मकान बनाकर रहते है। डा. निरंजन प्रसाद लखनऊ में अपना मकान बनवा रहे थे।

chat bot
आपका साथी