पुलिया की रेलिग टूटने से खतरे की आशंका

सादात (गाजीपुर) सादात सैदपुर मार्ग पर हीरानंदपुर गांव के पास पुलिया की रेलिग टूटे हुए कई माह बीत गए लेकिन आज तक पुलिया नहीं बनने से खतरे की आशंका बनी रहती है। गौरतलब है कि गांगी नदी पुल से पहले घुमावदार सडक पर सकरी पुलिया है। यहां पर अब तक कई दुर्घटनाएं हो चुकी है और आधा दर्जन लोग पुलिया से टकरा कर अपनी जान गंवा चुके हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Jun 2020 07:42 PM (IST) Updated:Sun, 28 Jun 2020 07:42 PM (IST)
पुलिया की रेलिग टूटने से खतरे की आशंका
पुलिया की रेलिग टूटने से खतरे की आशंका

जासं, सादात (गाजीपुर) : सादात सैदपुर मार्ग पर हीरानंदपुर गांव के पास पुलिया की रेलिग टूटे हुए कई माह बीत गए लेकिन आज तक इसकी मरम्मत नहीं होने से खतरे की आशंका बनी रहती है। गौरतलब है कि गांगी नदी पुल से पहले घुमावदार सड़क पर सकरी पुलिया है। यहां पर अब तक कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं और आधा दर्जन लोग तो पुलिया से टकरा कर अपनी जान गंवा चुके हैं। आसपास के लोगों ने बताया कि दो वर्ष पूर्व जब इस मार्ग का चौड़ीकरण हो रहा था तभी इस पुलिया के चौड़ीकरण करने की मांग विभाग से की गई थी लेकिन विभाग ने इस पर ध्यान नहीं दिया जिससे यहां पर हमेशा दुर्घटना होती रहती है। यहां पर घुमावदार सड़क के साथ पटरी पर पतलों उग आने से सड़क नहीं दिखती है। बीते मार्च माह में सैदपुर जाते समय एक तेल का खाली टैंकर सांड़ को बचाने में दोपहर में सकरी पुलिया से टकराकर खाई में गिर पड़ा था जिससे पुलिया टूट गई थी आज तक वह पुलिया उसी तरह टूटी पड़ी हैं। क्षेत्रीय लोगों ने इस पुलिया को बनाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी