लापरवाही से नहीं मिला योजना का लाभ

जागरण संवाददाता बारा (गाजीपुर) ब्लाक भदौरा के विभिन्न गांवों में बना सोलर सिस्टम जलापूर्ति योजना से ग्रामीणों को पानी नसीब नहीं हो रहा है। कार्यदायी संस्था की उदासीनता से इसका लाभ नहीं मिल सका। बारा कुतुबपुर मगरखाई रोइनी भतौरा आदि गांवों में इसका कार्य पिछले वर्ष मई माह में किया गया था। बोरिग कर पाइप के माध्यम से टंकी व हौज में पानी भरना था। ठेकेदार की लापरवाही के कारण कुतुबपुर गांव में टंकी का निर्माण कार्य ही पूरा नहीं हो सका है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Feb 2020 05:20 PM (IST) Updated:Thu, 13 Feb 2020 05:20 PM (IST)
लापरवाही से नहीं मिला योजना का लाभ
लापरवाही से नहीं मिला योजना का लाभ

फोटो-2सी।

जागरण संवाददाता, बारा (गाजीपुर): ब्लाक भदौरा के विभिन्न गांवों में बना सोलर सिस्टम जलापूर्ति योजना से ग्रामीणों को पानी नसीब नहीं हो रहा है। कार्यदायी संस्था की उदासीनता से इसका लाभ नहीं मिल सका। बारा, कुतुबपुर, मगरखाई, रोइनी, भतौरा आदि गांवों में इसका कार्य पिछले वर्ष मई माह में किया गया था। बोरिग कर पाइप के माध्यम से टंकी व हौज में पानी भरना था। ठेकेदार की लापरवाही के कारण कुतुबपुर गांव में टंकी का निर्माण कार्य ही पूरा नहीं हो सका है। ग्राम प्रधान कुतुबपुर सुनील कुमार भारती ने बताया कि टंकी निर्माण कर मोटर लगाने के बाद चालू किया गया लेकिन पानी नहीं आया। बाद में मोटर हटा दिया गया जो आज तक नहीं लगा। टंकी में अब तक पानी की टोटियां भी नहीं लगी हैं। एडीओ पंचायत भदौरा रमाकांत सिंह ने बताया कि इस योजना के बारे में कोई जानकारी नहीं है। केंद्र सरकार की योजना है। किसी संस्था के माध्यम से कार्य कराया गया है। ब्लाक से इस योजना का कोई संबंध नहीं है।

chat bot
आपका साथी