सड़क की पटरियों पर सात माह बाद भी नहीं पड़ी मिट्टी

नगर के एनएच-31 स्थित महादेवा मोड़ से बच्छलपुर गंगा ।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 08:33 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 08:33 PM (IST)
सड़क की पटरियों पर सात माह बाद भी नहीं पड़ी मिट्टी
सड़क की पटरियों पर सात माह बाद भी नहीं पड़ी मिट्टी

जागरण संवाददाता, मुहम्मदाबाद (गाजीपुर) : नगर के एनएच-31 स्थित महादेवा मोड़ से बच्छलपुर गंगा तट जाने वाली सड़क को लेकर विभाग व ठेकेदारों द्वारा मनमानी की जा रही है। इसी का परिणाम है कि सड़क मरम्मत के नाम पर लेपन का कार्य तो करा दिया गया, लेकिन क्षतिग्रस्त पटरियों पर मिट्टी पाटने का कार्य नहीं कराया गया।

एनएच-31 से सोमेश्वर महादेव मंदिर होते बच्छलपुर गंगा तट जाने वाली इस महत्वपूर्ण सड़क का मरम्मत कार्य लोकनिर्माण विभाग की ओर करीब सात माह पूर्व कराया गया था। सड़क मरम्मत के दौरान बताया गया कि पटरी मरम्मत भी होनी है। जब लोगों ने पटरी मरम्मत के बजाए केवल सड़क का लेपन कराए जाने पर सवाल उठाया तो बताया गया कि इस समय बगल के खेतों में फसल लगने से मिट्टी निकालने में समस्या आ रही है, खेत खाली होते ही मिट्टी खींचकर पटरी को दुरूस्त कर दिया जाएगा लेकिन खेत खाली होने उसके बाद बोवाई होने की स्थिति आ गयी लेकिन पटरी मरम्मत को लेकर किसी तरह का कार्य नहीं कराया जा सका। इस सड़क से नियमित लोग भोर में गंगा स्नान व मंदिर में दर्शन पूजन को जाते हैं। पटरी न होने से चार पहिया वाहनों के आवागमन पर हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। इस संबंध में अमरनाथ राय, धर्मचंद चौधरी, रमेश यादव आदि ने बताया कि इस सड़क पर हमेशा मरम्मत के नाम पर खानापूर्ति की जाती है। यह विभाग व ठेकेदारों के लिए कमाई का सुगम सड़क बन गयी है।

chat bot
आपका साथी