सेमरा व शिवरायकापुरा के पास ठोकर मरम्मत कार्य ठप

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : करंडा के कटान प्रभावित गांव को लेकर जिला प्रशासन मुस्तैद है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Aug 2018 05:56 PM (IST) Updated:Sat, 18 Aug 2018 09:31 PM (IST)
सेमरा व शिवरायकापुरा के पास ठोकर मरम्मत कार्य ठप
सेमरा व शिवरायकापुरा के पास ठोकर मरम्मत कार्य ठप

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : करंडा के कटान प्रभावित गांव को लेकर जिला प्रशासन मुस्तैद है। ¨सचाई विभाग के जेई आरबी राम ने शनिवार को बड़हरिया, सोकनी एवं रफीपुर के कटान प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। उधर, मुहम्मदाबाद में अभी भी क्षतिग्रस्त ठोकर का निर्माण शुरू नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश है जबकि गंगा की बढ़ने की रफ्तार पूर्व की भांति बनी हुईं हैं। गंगा का जलस्तर चार घंटे प्रति सेमी की रफ्तार से बढ़ रहा है। दोपहर दो बजे तक गंगा का जलस्तर 58.340 मीटर रिकार्ड किया गया।

करंडा : ब्लाक के रफीपुर, सोकनी, बड़हरिया में कटान को लेकर प्रशासन का कहना है कि वह कोई रिस्क नहीं लेना चाहता है। ¨सचाई विभाग के अधिकारी लगातार नजर बनाए हुए हैं। गांव के ¨पटू यादव ने बताया कि पास पड़ोस के गांव दीनापुर, बड़सरा, पुरैना, धरम्मरपुर, गोसंदेपुर, कुचौरा आदि गांव के लोग तथा क्षेत्र के अन्य गांव के लोग हमारे साथ बराबर सहयोग में खड़े हैं। इस संबंध में ¨सचाई विभाग के अधिशासी अभियंता आरके शर्मा ने बताया कि कटान को रोकने के लिए बांस की ब्रे¨सग की जाएगी। किनारे-किनारे बांस लगाकर उसके आसपास बालू की बोरी जमा दी जाएगी जिससे काफी हद तक कटान को रोका जा सकेगा। मुहम्मदाबाद : सेमरा व शिवरायकापुरा गांव के पास क्षतिग्रस्त ठोकर मरम्मत कार्य ठप होने से ग्रामीण काफी ¨चतित नजर आ रहे हैं। सेमरा व शिवरायकापुरा गांव के पास कटान रोकने के लिए बनाया गया ठोकर का क्षतिग्रस्त हिस्सा विभाग व ठेकेदारों की उदासीनता के चलते मरम्मत कार्य नाम मात्र ही हो पाया। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की लेकिन निर्माण कार्य अब तक शुरू नहीं हो पाया है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि जलस्तर कम होने के बाद ठोकर निर्माण शुरू किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी