हमीद सेतु पर आज शुरू हो सकता है आवागमन

जासं, गाजीपुर : हमीद सेतु की मरम्मत हुए चार दिन हो गए, लेकिन अभी एनएचएआई के अधिकारी कोई ठोस निर्णय नहीं ले पाएं हैं कि कब तक आवागमन शुरू हो सकेगा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jan 2019 06:55 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jan 2019 11:00 PM (IST)
हमीद सेतु पर आज शुरू हो सकता है आवागमन
हमीद सेतु पर आज शुरू हो सकता है आवागमन

जासं, गाजीपुर : हमीद सेतु की मरम्मत हुए चार दिन हो गए लेकिन अभी एनएचएआइ के अधिकारी आवागमन चालू करने को लेकर कोई ठोस निर्णय नहीं ले पाए हैं। शुक्रवार की देर रात तक जिला प्रशासन और एनएचएआइ में मंत्रणा चली। शनिवार को पूरे दिन आवागमन शुरू होने को लेकर असमंजस की स्थिति बनी रही। जिला प्रशासन के सूत्रों के अनुसार रविवार की सुबह 11 बजे से आवागमन शुरू हो सकता है, लेकिन भारी वाहनों को अभी और इंतजार करना पड़ेगा। शनिवार की दोपहर एनएचएआई के इंजीनियर एसके दलाल, अंजनी ¨सह ने सेतु का निरीक्षण भी किया। प्रभारी जिलाधिकारी व सीडीओ हरिकेश चौरसिया ने कहा कि एनएचएआइ के परियोजना निदेशक ने बताया है कि रविवार से चार पहिया वाहनों का आवागमन शुरू हो सकता है लेकिन इस संबंध में उन्होंने डीएम कार्यालय को कोई पत्र अभी तक नहीं दिया है।

chat bot
आपका साथी