दूसरे चरण का प्रशिक्षण आज से

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : दैनिक जागरण के आधुनिक अन्नदाता अभियान में किसानों को दिए जा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Jan 2018 07:34 PM (IST) Updated:Wed, 17 Jan 2018 07:34 PM (IST)
दूसरे चरण का प्रशिक्षण आज से
दूसरे चरण का प्रशिक्षण आज से

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : दैनिक जागरण के आधुनिक अन्नदाता अभियान में किसानों को दिए जा रहे मृदा परीक्षण के प्रशिक्षण का दूसरा चरण 18 जनवरी सुबह 11 बजे से कृषि भवन में शुरू होगा। पहले चरण का प्रशिक्षण मंगलवार को पूरा हो गया। इसमें 45 से 50 किसानों को प्रशिक्षित किया गया। दूसरे चरण के प्रशिक्षण का उद्घाटन दोपहर जिला पंचायत अध्यक्ष आशा यादव के प्रतिनिधि विजय यादव करेंगे। किसानों के उत्साह को देखते हुए शहर के बाद इसे तहसील और ब्लाक स्तर पर भी कराने का जागरण ने निर्णय किया है।

प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए किसानों को उत्साह बना हुआ है। लगातार किसान अपना पंजीकरण करा रहे हैं। पंजीकरण का कार्य दैनिक जागरण के जिला कार्यालय के साथ मुहम्मदाबाद, कासिमाबाद, सैदपुर, जखनियां, जमानियां तहसील कार्यालय पर भी चल रहा है। किसान अपनी सुविधा के अनुसार जिला कार्यालय अथवा तहसील कार्यालय में पंजीकरण करा रहे हैं। अब तक पांच सौ से अधिक किसान अपना पंजीकरण प्रशिक्षण के लिए करा चुके हैं। प्रशिक्षण के लिए युवा किसानों में खासा उत्साह है। जिला मुख्यालय पर 344 तथा सैदपुर में 40, जमानियां 15, मुहम्मदाबाद 37, जखनियां 35, कासिमाबाद में 33 किसानों ने अपना पंजीकरण कराया है।

chat bot
आपका साथी