अधीक्षक की बहानेबाजी एक फोन से आई पकड़ में

जागरण संवाददाता कासिमाबाद (गाजीपुर) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कासिमाबाद का सोमवार को एसडीए

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Jul 2020 05:09 PM (IST) Updated:Mon, 27 Jul 2020 05:09 PM (IST)
अधीक्षक की बहानेबाजी एक फोन से आई पकड़ में
अधीक्षक की बहानेबाजी एक फोन से आई पकड़ में

जागरण संवाददाता, कासिमाबाद (गाजीपुर) : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कासिमाबाद का सोमवार को एसडीएम रमेश मौर्य ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान चिकित्सा अधीक्षक डा. राजेश कुमार व लैब टेक्निशियन रामप्रवेश सिंह गायब मिले। कोरोना टेस्ट कराने के लिए लोगों की भीड़ लगी थी लेकिन टेस्ट नहीं हो रहा है।

जांच में डा. अमित कुमार ने बताया कि टीबी की जांच में लगे एलटी से कोरोना का टेस्ट करने से सीएमओ ने मना किया है। एसडीएम ने सेलफोन से सीएमओ से बात की तो उन्होंने इससे इंकार किया। एसडीएम ने प्रभारी अधीक्षक डा. अमित कुमार को फटकार लगाई और तत्काल मौजूद लैब टेक्निशियन केके राय से टेस्ट शुरू कराने का निर्देश दिया। टेस्ट में संक्रमित मिले मरीजों के संपर्क में आए लोगों की सूची बनाकर उनकी भी जांच कराने का निर्देश दिया। कहा कि कोरोना कंट्रोल रूम को भी अपडेट किया जाए। एसडीएम ने अंतिम चेतावनी देते हुए कहा सीएचसी में चार एलटी होते हुए मौके पर केवल एक एलटी मौजूद है। यह लापरवाही है। कहा कि कोरोना काल में किसी तरह लापरवाही अक्षम्य होगी। इसके बाद एसडीएम कोरोना संक्रमित भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष गुप्ता के घर गए व उनके संपर्क में आए लोगों के बारे में पूछताछ की एवं क्वारंटीन के नियमों का पालन करने को कहा। एसडीएम ने कासिमाबाद चौराहे व बाजार में बिना मास्क के घूम रहे लोगों को मास्क लगाने के लिए चेताया।

chat bot
आपका साथी