दानापुर रेलमंडल के गाजीपुर में रेल पटरी चटकने से कई ट्रेंने प्रभावित

पीडीडीयू-पटना रेलमार्ग पर गहमर रेलवे स्टेशन पर एफसीएमआई मालगाड़ी गुजरने के बाद डाउन लाइन पर किमी संख्या 682/20-22 के बीच पटरी चटक गई।

By Nawal MishraEdited By: Publish:Wed, 12 Dec 2018 12:28 PM (IST) Updated:Wed, 12 Dec 2018 12:28 PM (IST)
दानापुर रेलमंडल के गाजीपुर में रेल पटरी चटकने से कई ट्रेंने प्रभावित
दानापुर रेलमंडल के गाजीपुर में रेल पटरी चटकने से कई ट्रेंने प्रभावित

जेएनएन, गाजीपुर। दानापुर रेलमंडल के पीडीडीयू-पटना रेलमार्ग पर स्थिति गहमर रेलवे स्टेशन पर डाउन लाइन से मंंगलवार की रात एफसीएमआई मालगाड़ी ट्रेन गुजरने के बाद डाउन लाइन पर किलोमीटर संख्या 682/20-22 के बीच पटरी  चटक गई। इसके बाद स्टेशन अधीक्षक कार्यालय में पैनल सिस्टम कंट्रोल रूम में रेल पटरी संकेतक अचानक लाल हो गया। इसकी सूचना तत्काल पैनल में तैनात रेल पोर्टर अनील कुमार द्वारा रेलवे कंट्रोल रूम सहित उच्चाधिकारियों को दी गई।  रेल पथ विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए तथा पटरी को दुरुस्त करने में जुट गए।

साथ ही भदौरा से गहमर की ओर आ रही 12334 विभूति एक्सप्रेस, 13414 फरक्का एक्सप्रेस,12506 नार्थईस्ट, 63226 ईएमयू 63230 पैसेंजर, 632240 ट्रेन समेत विभिन्न गाडियों को लूपलाईन से निकाला गया। करीब साढ़े दस बजे पटरी को क्लैम्प के सहारे ठीक कर दिया गया। इस रेलमार्ग पर गहमर- बक्सर रेलवे स्टेशन की तरफ जाने वाली ट्रेनों को काशन के जरिए स्पीड तीस का कर के भेजा जा रहा है। 

सिग्नल फेल, पौन घंटे खड़ी रही ट्रेनें

शाहजहांपुर के मोहम्मदी रेलवे फाटक पर आइबीएस सिस्टम तकनीकि खराबी आ गयी। डाउन लाइन के सिग्नल ने कार्य करना बंद कर दिया। लखनऊ जा रही चंडीगढ़ एक्सप्रेस समेत तीन ट्रेनों को स्टेशन पर रोक दिया गया। सिस्टम ठीक होने पर पौन घंटे बाद ट्रेनें रवाना हुई। सिस्टम से सिग्नल हरा और लाल होते है। बुधवार की सुबह साढ़े आठ बजे सिस्टम में कोई तकनीकि खराबी हो गयी। जिससे डाउन लाइन के सिग्नल हरा नहीं हो रहा था। चंडीगढ़ से लखनऊ जा रही चंडीगढ़ एक्सप्रेस को खन्नौत पुल के आगे रोक दिया गया। लोको पायल्ट ने कंट्रोल तथा पावर केबिन स्टेशन मास्टर को जानकारी दी। अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस को स्टेशन के प्लेटफार्म एक की रेल लाइन तथा लुधियाना-धनबाद गंगा सतलज एक्सप्रेस को प्लेटफार्म दो की रेल लाइन पर रोक दिया गया। कर्मचारी सिस्टम पर गए और बाक्स को खोला। कर्मचारियों सिस्टम में नमी के साथन्साथ दो तार आपस में मिल गए थे। सिस्टम ठीक हो जाने पर सिग्नल लाल व हरा होने लगे। पौन घंटे बाद ट्रेनें लखनऊ के लिए रवाना हुई।

chat bot
आपका साथी