शपथ न लेने वाले सदस्यों की सदस्यता पर सवाल

जासं, कासिमाबाद : निवर्तमान ब्लाक प्रमुख श्याम नारायण राम ने अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 Apr 2018 09:53 PM (IST) Updated:Sun, 22 Apr 2018 09:53 PM (IST)
शपथ न लेने वाले सदस्यों की सदस्यता पर सवाल
शपथ न लेने वाले सदस्यों की सदस्यता पर सवाल

जासं, कासिमाबाद : निवर्तमान ब्लाक प्रमुख श्याम नारायण राम ने अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद कहा कि ब्लाक प्रमुख सहित क्षेत्र पंचायत सदस्यों का शपथ हुआ तो उसमें मात्र 69 ने ही शपथ लिया था। 51 सदस्यों ने शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार कर शपथ लेने से इन्कार कर दिया था। फिर उनकी सदस्यता कैसे मान्य होगी। इसकी सूचना मैंने लिखित रूप से उपजिलाधिकारी को दी थी। इस बैठक में शपथ न लेने वाले सदस्यों ने भी हिस्सा लिया है जबकि उनकी सदस्यता मान्य ही नहीं है। बताया कि इसके लिए उन्होंने उच्च न्यायालय में गुहार लगाई है। अविश्वास प्रस्ताव पर चुनाव कराने के लिए बनाए गए पीठासीन अधिकारी व उपजिलाधिकारी भगवानदीन ने बताया कि बैठक की कार्यवाही पूरी हो चुकी है इसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी जाएगी। आगे की कार्रवाई उन्हीं को करनी है। मतगणना व मतदान स्थल की विडियोग्राफी करायी गयी है तथा बिना परिचय पत्र के किसी को प्रवेश की अनुमति नहीं थी।

chat bot
आपका साथी