प्रियंका मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल को मिली 12वीं की मान्यता

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा मनिहारी क्षेत्र के प्रियंका मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल यूसुफपुर खड़वा को इंटरमीडिएट की मान्यता विज्ञान गणित व वाणिज्य संकाय के लिए मिली है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 08:00 AM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 08:00 AM (IST)
प्रियंका मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल को मिली 12वीं की मान्यता
प्रियंका मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल को मिली 12वीं की मान्यता

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा मनिहारी क्षेत्र के प्रियंका मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल यूसुफपुर खड़वा को इंटरमीडिएट की मान्यता विज्ञान, गणित व वाणिज्य संकाय के लिए मिली है। प्रबंधक कृष्णदत्त द्विवेद्वी ने बताया कि आस-पास के क्षेत्र में यह इकलौता विद्यालय है जिसे इंटरमीडिएट में गणित, विज्ञान व वाणिज्य की मान्यता मिली है। यहां प्री-प्राइमरी से लेकर 10वीं तक की मान्यता 2017 में मिली थी। इसके बाद विद्यालय ने उत्कृष्ट शिक्षा का मापदंड स्थापित किया है। इंटरमीडिएट की मान्यता प्राप्त होने के बाद कक्षा 11 में छात्र-छात्राओं का पंजीकरण आरंभ हो चुका है जो 19 नवंबर तक चलेगा। 19 नवंबर तक पंजीकृत छात्र-छात्राओं को अगले वर्ष 12वीं में परीक्षा देने का मौका मिलेगा।

chat bot
आपका साथी