महेंद, गोड़उर पहुंचे डीएम-एसपी, लगी चौपाल

जागरण संवाददाता, गाजीपुर: जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री और पुलिस अधीक्षक सुभाष चंद्र दुबे रविवार को बल

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Feb 2017 06:37 PM (IST) Updated:Sun, 26 Feb 2017 06:37 PM (IST)
महेंद, गोड़उर पहुंचे डीएम-एसपी, लगी चौपाल
महेंद, गोड़उर पहुंचे डीएम-एसपी, लगी चौपाल

जागरण संवाददाता, गाजीपुर: जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री और पुलिस अधीक्षक सुभाष चंद्र दुबे रविवार को बलिया बार्डर के दो चर्चित गांवों में पहुंचे और मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया। अधिकारियों का काफिला जहूराबाद विधानसभा क्षेत्र के चर्चित गांव महेंद पहुंचा। यहां मतदाता जागरूकता चौपाल लगाया गया। सभी मतदाताओं से उन्होंने निर्भीक होकर मतदान करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि कोई यदि मतदान करने में अवरोध पैदा करता है या किसी मतदाता को चुनाव के दिन अथवा पहले धमकाता है तो इसकी सूचना प्रशासनिक अधिकारियों को दें। तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

महेंद से प्रशासनिक अधिकारियों की टीम मुहम्मदाबाद विधानसभा क्षेत्र के गोड़उर गांव पहुंची। यहां भी मतदाता जागरूकता चौपाल को उन्होंने संबोधित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान के दौरान दिक्कत पैदा करने वालों को किसी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा। मतदाता नि¨श्चत होकर मतदान करें। प्रशासन पूरी तरह से कमजोर वर्ग के मतदाताओं को सुरक्षा देने के लिए मुश्तैद है। कमजोर वर्ग के मतदाताओं को पूरी सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी। सभी मतदाता बूथ पर पहुंचे और मतदान करें। कोई धमकाता है या रोकता है तो इसकी सूचना दें। सूचना पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। मतदाता चौपाल में उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद, बीएलओ, लेखपाल सहित अन्य तहसीलकर्मी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी