चादरपोशी कर अमन-चैन की मांगी दुआएं

दिलदारनगर (गाजीपुर) फतेहपुर गांव के पास रेलवे लाइन के उत्तर और दक्षिण ओर स्थित महबूबे एलाही शहीद बाबा तथा इज्जते मआब शहीद दादा का सालाना उर्स अकदित और एहतराम के साथ शुक्रवार की रात मनाया गया। नगर सहित दूर दराज से पहुंचे जायरीनों ने दोनों मजार पर चादरपोशी कर मुल्क के अमन चैन की दुआ तथा मन्नतें मांगी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Apr 2019 05:20 PM (IST) Updated:Sat, 20 Apr 2019 05:20 PM (IST)
चादरपोशी कर अमन-चैन की मांगी दुआएं
चादरपोशी कर अमन-चैन की मांगी दुआएं

जासं, दिलदारनगर (गाजीपुर) : फतेहपुर गांव के पास रेलवे लाइन के उत्तर और दक्षिण ओर स्थित महबूबे एलाही शहीद बाबा तथा इज्जते मआब शहीद दादा का सालाना उर्स अकीदत और एहतराम के साथ शुक्रवार की रात मनाया गया। नगर सहित दूर-दराज से पहुंचे जायरीनों ने दोनों मजार पर चादरपोशी कर मुल्क के अमन चैन की दुआ तथा मन्नतें मांगी।  

महबूबे एलाही शहीद बाबा के मजार पर शाम को नमाज के बाद मिलादुन्नबी और जलसा का आयोजन किया गया। मिलादुन्नबी में मौलाना मोजीबुर्रहमान खां कादरी, रिया•ाुद्दीन खां एवं शादाब वफा नूरी आदि शायरों ने नातिया कलाम पेश किया। वहीं दक्षिण तरफ पोखरा पर स्थित इज्जते मआब शहीद दादा की मजार स्थल पर कौव्वाली का मुकाबला अशोक भारती चैनपुर भभुआ बिहार एवं विजय कुमार गाजीपुर उत्तर प्रदेश के बीच हुआ। दोनों मजारों पर मेले जैसे नजारा रहा। इस मौके पर अब्दुल सत्तार, सलाहुद्दीन खां, शहजाद खां, वसीम राईन, हाजी मुहम्मद, करीम रजा खां, कुंअर मुहम्मद नसीम रजा खां आदि की भूमिका सराहनीय थी।

chat bot
आपका साथी