पुलिस पहुंचने पर कोटेदार फरार

जागरण संवाददाता शादियाबाद (गाजीपुर) एक यूनिट कम राशन देने पर ग्रामीणों ने पुलिस बुलायी

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Jul 2020 10:12 PM (IST) Updated:Sun, 26 Jul 2020 10:12 PM (IST)
पुलिस पहुंचने पर कोटेदार फरार
पुलिस पहुंचने पर कोटेदार फरार

जागरण संवाददाता, शादियाबाद (गाजीपुर) : एक यूनिट कम राशन देने पर ग्रामीणों ने पुलिस बुलायी लेकिन कोटेदार पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने कोटेदार पर एक यूनिट कम राशन देने का आरोप लगाते हुए थाना में तहरीर दी है। कस्बा कोईरी गांव में रविवार की सुबह कोटेदार राशन बांट रहे थे। ग्रामीण राशन लेने पहुंचे तो कोटेदार एक-एक यूनिट कम राशन दे रहा था। ग्रामीणों ने विरोध किया तो तूतू-मैंमैं करने लगा। इससे लोग आक्रोशित हो गए और 112 नंबर पर फोन कर पुलिस बुला लिया। पुलिस पहुंची तो कोटेदार चकमा देकर भाग निकला। ग्रामीण अनिल कसोधन, जितेंद्र, दीनानाथ शर्मा, अमित कुमार, चंदन कुमार, मनीष, उज्जवला, छांगुर, बृजेश, आनंद आदि ने बताया कि कोटेदार हमेशा मनमानी करता है। शासन द्वारा एक यूनिट पर पांच किग्रा राशन देने का निर्देश है लेकिन कोटेदार एक यूनिट राशन हमेशा कम देता है। तीन यूनिट पर 15 किग्रा की जगह 12 किग्रा राशन दिया जाता है। ग्रामीणों ने कोटेदार के खिलाफ तहरीर दी।

chat bot
आपका साथी