11 लाख ठगने वालों का पता नहीं लगा सकी पुलिस

-ठगों के मोबाइल नंबरों को ट्रेस कर रही पुलिस तीन को पूछताछ के लिए उठाया -सैदपुर सादात बहरियाबाद व दुल्लहपुर में पहुंची पुलिस टीम

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Feb 2020 07:33 PM (IST) Updated:Sat, 22 Feb 2020 07:33 PM (IST)
11 लाख ठगने वालों का पता नहीं लगा सकी पुलिस
11 लाख ठगने वालों का पता नहीं लगा सकी पुलिस

जागरण संवाददाता, सैदपुर (गाजीपुर) : कपड़ा व्यवसायी से 11 लाख रुपये ठगी के मामले में शनिवार को भी पुलिस के हाथ खाली थे। हालांकि पुलिस मामले की छानबीन के साथ अपने हिसाब से जगह-जगह तलाश कर रही है लेकिन कुछ पता नहीं चल पा रहा है। कोतवाल श्यामजी यादव, वरिष्ठ उप निरीक्षक सुधाकर राय एवं कस्बा चौकी इंचार्ज सुनील दुबे ने शुक्रवार की रात व शनिवार को दिनभर सैदपुर के अलावा बहरियाबाद, सादात, दुल्लहपुर समेत आसपास के इलाकों में ठगों की खोजबीन की लेकिन पता नहीं चल सका। सीसी टीवी फुटेज में दिख रहे ठगों के चेहरे को देखकर पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। साथ ही ठगों के मोबाइल नंबरों को भी पुलिस ट्रेस कर रही है। इस मामले में पुलिस ने मोबाइल सिम बेचने वाले के अलावा एक गांव के दो व्यक्तियों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया है। हालांकि उनसे कोई ठोस सुराग नहीं मिल पाया है। गुरुवार की शाम तीन ठग सैदपुर नगर स्थित कपड़ा व्यवसायी नवीन बरनवाल के दुकान पर पहुंचे। उन्हें नकली सोना देकर 11 लाख रुपये लेकर निकल गए। शुक्रवार को व्यापारी द्वारा तहरीर मिलने पर मुकदमा कायम करने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। कस्बा चौकी इंचार्ज सुनील दुबे ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। शीघ्र ही ठग पुलिस गिरफ्त में होंगे।

chat bot
आपका साथी