वन्यजीवों सहित प्रकृति की सुरक्षा की ली शपथ

जागरण संवाददाता खानपुर (गाजीपुर) क्षेत्र के इशोपुर स्थित रामकरन पीजी कालेज में विश्व प्रकृि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Jul 2020 06:17 PM (IST) Updated:Thu, 30 Jul 2020 06:01 AM (IST)
वन्यजीवों सहित प्रकृति की सुरक्षा की ली शपथ
वन्यजीवों सहित प्रकृति की सुरक्षा की ली शपथ

जागरण संवाददाता, खानपुर (गाजीपुर): क्षेत्र के इशोपुर स्थित रामकरन पीजी कालेज में विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर संकल्प अभियान चलाया गया। प्राचार्य डा. वंशीधर यादव ने कहा कि विलुप्ति की कगार पर जा रहे जीव-जंतु और वनस्पति की रक्षा करना हम सभी का परम संकल्प होना चाहिए। आज प्रकृति में कई प्रजातियां ऐसी है जो विलुप्त हो रही है। प्रकृति में चार प्रमुख तत्व जल, जंगल, जीव और जमीन की मौजूदगी से पर्यावरण और राष्ट्र दोनों समृद्धशाली होते हैं। श्रवण विश्वकर्मा ने कहा कि पृथ्वी के सभी जीव जंतुओं का जीवनचक्र प्रकृति पर ही निर्भर है। आधुनिकीकरण और औद्योगिकीकरण के चलते विश्वभर में प्रकृति के साथ बड़े पैमाने पर खिलवाड़ हो रहा है। आमजन को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक करने की जरूरत अब कई गुना बढ़ गई है। हम सब प्रकृति संरक्षण में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने का संकल्प लेते हुए अपने-अपने स्तर पर ईमानदारी से अमल करें। कार्यक्रम के अंत में डा. राजेश पाल ने सोशल मीडिया पर आनलाइन शिक्षा के सभी समूहों में इस संकल्प को प्रसारित और प्रचारित करने के साथ ही उपस्थित सभी लोगों को पर्यावरण संरक्षण, पालीथिन मुक्त पर्यावरण, प्रदूषण मुक्त वातावरण और वन्यजीव सहित प्रकृति सुरक्षा की शपथ दिलाई।

chat bot
आपका साथी