बकाया भुगतान को लेकर विद्युतकर्मियों ने भरी हुंकार

गाजीपुर : बड़ी बाग स्थित अधीक्षण अभियन्ता कार्यालय परिसर में गुरुवार को विद्युत मजदूर पंचायत सगठन ने बैठक कर अपनी मांगों को लेकर हुंकार भरी। धरना-प्रदर्शन करते हुए चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगों को चार फरवरी तक पूरा नहीं किया जाता है तो सभी विद्युतकर्मी आंदोलन करते हुए कार्य बहिष्कार पर जाने को बाध्य होंगे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jan 2019 11:45 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jan 2019 11:47 PM (IST)
बकाया भुगतान को लेकर विद्युतकर्मियों ने भरी हुंकार
बकाया भुगतान को लेकर विद्युतकर्मियों ने भरी हुंकार

जास, गाजीपुर : बड़ी बाग स्थित अधीक्षण अभियन्ता कार्यालय परिसर में गुरुवार को विद्युत मजदूर पंचायत संगठन ने बैठक कर अपनी मांगों को लेकर हुंकार भरी। धरना-प्रदर्शन करते हुए चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगों को चार फरवरी तक पूरा नहीं किया जाता है तो सभी विद्युतकर्मी आंदोलन करते हुए कार्य बहिष्कार पर जाने को बाध्य होंगे।

प्रदेश अतिरिक्त महामंत्री निर्भय नारायण ¨सह ने आरोप लगाया कि संविदा कर्मियों को प्रत्येक विद्युत उपकेन्द्रों पर तीन माह से एक साल तक भुगतान नहीं किया गया है जिससे उनकी आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गई है। वहीं एनसाफ्ट कंपनी द्वारा प्राइवेट मीटर रीडरों को ज्वां¨नग लेटर, वेतन पर्ची, पहचान पत्र, वर्दी आदि नहीं दिया जा रहा है। इससे प्राइवेट मीटर रीडर भी आर-पार की लड़ाई के मूड में हैं। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व की कंपनी ने भी मीटर रीडरों एवं कंप्यूटर आपरेटरों को छह माह का भुगतान अब तक नहीं किया है। इंतजार अहमद ने कहा कि कंप्यूटर आपरेटर को भी दस माह से वेतन नहीं दिया जा रहा है जिससे उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। मंडल अध्यक्ष सुरेश ¨सह ने कहा कि मजदूरों का ठेकेदारों द्वारा उत्पीड़न कर उनका हक छीना जा रहा है। उन्होंने संविदा कर्मियों, प्राइवेट मीटर रीडरों, आन लाइन कलेक्शन कर्मियों, डिस कनेक्शन गैंग एवं कंप्यूटर आपरेटरों को अधिशासी अभियंता से सत्यापित कराकर उन्हें 31 दिसम्बर 2018 तक भुगतान एवं परिचय पत्र एवं ईपीएफ आदि देयों को दिलाने की मांग की। अध्यक्षता अजय मौर्या ने की। सभा में विनय तिवारी, विष्णु राय, राकेश चौधरी, शरतेन्दु मिश्रा, अजय विश्वकर्मा, अंसर अली, नन्हे खान आदि थे।

chat bot
आपका साथी