संदिग्ध हाल में वृद्ध लापता

जासं, बहरियाबाद (गाजीपुर): भुड़कुड़ा के झोटना गांव के बोझवां मौजा निवासी सूबेदार यादव (8

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 04:54 PM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 04:54 PM (IST)
संदिग्ध हाल में वृद्ध लापता
संदिग्ध हाल में वृद्ध लापता

जासं, बहरियाबाद (गाजीपुर): भुड़कुड़ा के झोटना गांव के बोझवां मौजा निवासी सूबेदार यादव (80) इलाज के दौरान करीब एक माह पूर्व तमिलनाडु प्रांत की राजधानी चेन्नई स्थित एक निजी अस्पताल से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए। काफी खोजबीन के बाद भी जब पता नहीं चला तो परिजनों ने वहां के थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराया। घर वाले किसी अनहोनी की आशंका से काफी परेशान हैं।

इलाज के लिए वृद्ध को लेकर चेन्नई गए उनके पौत्र अशोक यादव ने बताया कि बीते 10 अगस्त को हार्ट का इलाज कराने के लिए  वाराणसी ले गए थे। जहां डाक्टरों ने चेन्नई के लिए रेफर कर दिया। बीते 14 अगस्त को चेन्नई लेकर पहुंचने पर उनका इलाज शुरू हो गया। अस्पताल में इलाज चल ही रहा था कि बीते 23 अगस्त की रात अचानक वह कहीं लापता हो गए। इधर अपने झारखंड स्थित अपने मायके से ससुराल पहुंची पड़ोस की महिला ने बताया कि बीते 5 सितंबर को एक वृद्ध अपने आप को गाजीपुर का निवासी बतलाते हुए घर पहुंचा था। जिसे वाराणसी जाने के लिए टिकट कटाकर रांची इंटर सिटी एक्सप्रेस पर परिजन बैठा दिए थे। अभी तक घर नहीं पहुंचने से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

chat bot
आपका साथी