नहीं मिल पा रहा किसान सम्मान निधि योजना का पात्रों को लाभ

भांवरकोल (गाजीपुर) : विभागीय उदासीनता के कारण सूची में किसानों का नाम शामिल न होने के कारण केंद्र सरकार की किसान सम्मान निधि जैसी महत्वाकांक्षी योजना का लाभ पात्र किसानों को नहीं मिल पा रहा है। शासन द्वारा दो हेक्टेयर तक के लघु एवं सीमांत किसानों के बैंक खातों में दो हजार रुपये की प्रथम किस्त भेजी जानी है। लेखपालों को जो सूची विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गयी है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Feb 2019 08:30 PM (IST) Updated:Mon, 11 Feb 2019 08:30 PM (IST)
नहीं मिल पा रहा किसान सम्मान निधि योजना का पात्रों को लाभ
नहीं मिल पा रहा किसान सम्मान निधि योजना का पात्रों को लाभ

जागरण संवाददाता, भांवरकोल (गाजीपुर) : विभागीय उदासीनता के कारण सूची में किसानों का नाम शामिल न होने के कारण केंद्र सरकार की किसान सम्मान निधि जैसी महत्वाकांक्षी योजना का लाभ पात्र किसानों को नहीं मिल पा रहा है। शासन द्वारा दो हेक्टेयर तक के लघु एवं सीमांत किसानों के बैंक खातों में दो हजार रुपये की प्रथम किस्त भेजी जानी है। लेखपालों को जो सूची विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गयी है। उस सूची में अधिकांश पात्र किसानों का नाम शामिल नहीं किया है। ऐसे में ये किसान सरकार की इस योजना से वंचित हो रहे हैं। किसान देवमुनी पटेल, संजय पटेल, अयोध्या उपाध्याय, शानि तिवारी, पंकज यादव, मंजीत यादव आदि ने वंचित किसानों का नाम सूची में शामिल कराने की मांग की है। जिला कृषि अधिकारी मृत्युंजय ¨सह ने बताया कि जिन पात्र किसानों का नाम सूची में शामिल होने से छूट गया है उनका नाम इस माह 12 से 22 तारीख के बीच शामिल करने का कार्य किया जायेगा। सभी पात्र किसान अपना आधार कार्ड तथा बैंक पासबुक की छायाप्रति तैयार रखें तथा लेखपाल द्वारा मांगे जाने पर उन्हें उपलब्ध करा दें, जिससे छूटे हुए पात्र किसानों का नाम सूची में शामिल कराया जा सके।

chat bot
आपका साथी