दुल्लहपुर में निरस्त हुआ नौतनवा दुर्ग का स्टापेज

जागरण संवाददाता दुल्लहपुर (गाजीपुर) स्थानीय रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली नौतनवा दुर्ग एक्सप्रेस का स्टापेज का निरस्त कर दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Jan 2021 08:39 PM (IST) Updated:Fri, 08 Jan 2021 08:39 PM (IST)
दुल्लहपुर में निरस्त हुआ नौतनवा दुर्ग का स्टापेज
दुल्लहपुर में निरस्त हुआ नौतनवा दुर्ग का स्टापेज

जागरण संवाददाता, दुल्लहपुर (गाजीपुर) : स्थानीय रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली नौतनवा दुर्ग एक्सप्रेस के करोना काल के बाद पुन: संचालन होने पर दुल्लहपुर का नाम स्टापेज से हटा दिया गया है। इससे लोगों में निराशा है। कोरोना काल में बंद पड़ी ट्रेनों का पुन: संचालन शुरू हो गया है। सप्ताह में दो दिन नौतनवा से दुर्ग और दो दिन दुर्ग से नौतनवा जाने वाली 08201 डाऊन तथा नौतनवा से दुर्ग जाने वाली 08202 अप ट्रेन का पुन: संचालन दुर्ग से 13 जनवरी तथा नौतनवा से 15 जनवरी से किया जाएगा। इसकी सूचना रेलवे विभाग की तरफ से जारी हो चुकी है, लेकिन कोरोना काल से पहले अप और डाउन दोनों तरफ की ट्रेन का स्टापेज दुल्लहपुर रेलवे स्टेशन पर था। इससे छत्तीसगढ़ सहित उड़ीसा राज्य में जाने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत होती थी। इस क्षेत्र के काफी यात्री इस ट्रेन से यात्रा करते थे, लेकिन अब इसका स्टापेज निरस्त होने से रेल यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। लोगों ने चेताया कि अगर पूर्व रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा द्वारा कराए गए किसी भी ट्रेन के ठहराव में रेल विभाग द्वारा किसी तरह की छेड़छाड़ होगी तो इसके लिए उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी सारी जिम्मेदारी रेल प्रशासन की होगी। चेतावनी देने वालों में जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अनिल कुमार पांडेय आदि थे। पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी के पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि अभी ट्रेन स्पेशल के रूप में चल रही है इसलिए स्टॉपेज नहीं दिया गया है। पटना-डीडीयू रेल खंड पर 11 से दौड़ेगी पटना कोटा स्पेशल ट्रेन

जागरण संवाददाता, जमानियां (गाजीपुर) : कोरोना संक्रमण में बंद हुई पटना- कोटा एक्सप्रेस ट्रेन 11 जनवरी से पटना - डीडीयू रेल खंड पर स्पेशल ट्रेन बनकर दौड़ेगी। इस ट्रेन का परिचालन शुरू होने से लखनऊ व कोटा जाने वाले यात्रियों को सहूलियत होगी। ट्रेन का ठहराव बिहार के बक्सर स्टेशन के बाद स्थानीय स्टेशन पर होगा। ट्रेन संख्या 03239 अप लाइन में सोमवार व शुक्रवार की दोपहर 11:45 बजे पटना से चलकर स्थानीय स्टेशन पर दोपहर 2 बजे पहुंचकर 2:02 बजे रवाना होगी। डीडीयू, वाराणसी, लखनऊ होते हुए 12 जनवरी की दोपहर 11:55 बजे कोटा स्टेशन पहुचेगी। इसी तरह डाउन में ट्रेन संख्या 13240 मंगलवार व शनिवार को कोटा स्टेशन से 12 जनवरी की शाम 6:10 बजे खुलकर 13 जनवरी की शाम 4:25 बजे स्थानीय स्टेशन पर पहुंचकर 4:27 बजे खुलकर बक्सर की ओर रवाना होगी। यह ट्रेन पूरी तरह आरक्षित है। स्थानीय स्टेशन पर इस स्पेशल ट्रेन का ठहराव होने से यात्री पटना, बक्सर, लखनऊ व कोटा यात्रा कर सकेंगे। यह जानकारी हाजीपुर के सीपीटीएम ने पत्र जारी कर दिया है।

chat bot
आपका साथी