संजय वन पार्क के सुंदरीकरण को आगे आए एमएलसी

रूरुष्ट ष्श्रद्वद्गह्य द्घश्रह्म2ड्डह्मस्त्र ह्लश्र स्ड्डठ्ठद्भड्ड4 स्नश्रह्मद्गह्यह्ल क्कड्डह्मद्म'ह्य ढ्डद्गड्डह्वह्लद्बद्घद्बष्ड्डह्लद्बश्रठ्ठ द्बठ्ठ द्दड्ड5द्बश्चह्वह्म

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Oct 2018 06:20 PM (IST) Updated:Thu, 25 Oct 2018 08:49 PM (IST)
संजय वन पार्क के सुंदरीकरण को आगे आए एमएलसी
संजय वन पार्क के सुंदरीकरण को आगे आए एमएलसी

जासं, सैदपुर (गाजीपुर) : संजय वन पार्क की दशा सुधारने के लिए दैनिक जागरण के अभियान से प्रेरित होकर जहां जागृति फाउंडेशन के सदस्य पूरे मनोवेग से सफाई में से जुटे हुए हैं वहीं एमएलसी विशाल ¨सह चंचल ने इसकी दशा सुधारने को पहल करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने वनमंत्री से बात कर पार्क के लिए बात करने का भी भरोसा देते हुए कहा कि वह खुद अगले सप्ताह पार्क में पहुंचेंगे। गुरुवार को उन्हें जागृति फाउंडेशन के सदस्यों ने ज्ञापन सौंपा।

संजय वन पार्क पूरी तरह उपेक्षित हो गया था। पार्क की दुर्दशा को अखबार के माध्यम से प्रमुखता से उजागर किया गया। अखबार के अभियान से प्रेरित होकर सामाजिक संस्था भारत जागृति फाउंडेशन की ओर से पिछले कई दिनों से पार्क की सफाई की जा रही है। इस क्रम में अब तक पार्क का पश्चिमी हिस्सा साफ हो गया है। पूरब की तरफ अभी खरतवार भरे हुए हैं। रास्तों पर कूड़े का अंबार लगा हुआ है। संस्था के सदस्यों ने पूरब तरफ जाकर हाल जाना। इसके बाद निर्णय लिया कि जेसीबी मंगाकर पूरब तरफ के हिस्से की सफाई कराई जाएगी। इसके बाद प्रतिदिन सदस्य वहां झाड़ू, फावड़ा आदि से सफाई करेंगे। दोपहर में एमएलसी को नगर स्थित डाक बंगला में संस्था के सदस्य अनुराग जायसवाल, सोनू जायसवाल, आकाश बरनवाल, डा. इंद्रेश ¨सह, गणपत वर्मा ने उन्हें पार्क का सुंदरीकरण करवाने हेतु पत्रक सौंपा। ---

क्या कहा एमएलसी ने

एमएलसी ने कहा कि दैनिक जागरण के इस अभियान की जितनी सराहना की जाय कम है। इसके सुंदरीकरण के लिए मैं खुद अपनी तरफ से प्रयास करूंगा वनमंत्री से बात कर उन्हें इससे अवगत कराऊंगा। वैसे भी सैदपुर नगर मेरे पैतृक विधानसभा क्षेत्र का हिस्सा है। अगले सप्ताह सैदपुर आने पर पार्क में जाकर अवलोकन भी करूंगा।

- विशाल ¨सह चंचल

chat bot
आपका साथी