सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश

जागरण संवाददाता, मुहम्मदाबाद (गाजीपुर) : तिवारीपुर स्थित एमजेआरपी एकेडमी में वार्षिकोत्सव समारोह में

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jan 2019 11:52 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jan 2019 11:52 PM (IST)
सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश
सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश

जागरण संवाददाता, मुहम्मदाबाद (गाजीपुर) : तिवारीपुर स्थित एमजेआरपी एकेडमी में वार्षिकोत्सव समारोह में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम कर समां बांध दिया। इस मौके पर बच्चों ने देश के पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के जीवन चरित्र पर झांकी सहित अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब वाहवाही बटोरी।

कार्यक्रम का शुभारंभ उपजिलाधिकारी रमेश यादव व संस्थापक पूर्व सांसद जगदीश कुशवाहा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। छात्राओं ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को सोचने पर विवश कर दी। इसमें मुख्य रूप से दीपक कुशवाहा, पंकज कुशवाहा, राजन कुशवाहा, अवधेश कुशवाहा, हरिनारायण ¨सह यादव, श्रीराम राय, उदय यादव आदि थे। रेवतीपुर : क्षेत्र के नौली इंटर कालेज में वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं ने शिक्षा का महत्व पर नाटक, गरबा नृत्य, वंदे मातरम नृत्य, लोक नृत्य कजरी, के जरिए उपस्थित लोगों की वाहवाही लूटी। इस दौरान मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री ओमप्रकाश ¨सह व उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक चयन समिति के सदस्य हरेंद्र राय ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान प्रबंधक दिनेश चंद्र पांडेय, प्रभारी प्रधानाचार्य अमरेंद्र ¨सह, पुष्कर कुमार, रवि उपाध्याय, लालबहादुर ¨सह, धनजी ¨सह, बाला ¨सह आदि थे। अध्यक्षता केदार ¨सह एवं संचालक अमरेश कुमार ¨सह ने किया।

chat bot
आपका साथी