महराजगंज में बर्तन व्यवसायी ने की आत्महत्या

शहर कोतवाली क्षेत्र के महराजगंज निवासी व बर्तन व्यवसायी मुन्नू प्रसाद (62) ने मंगलवार की रात जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। मौके से दो पन्ने का सुसाइड नोट बरामद हुआ है। इसमें उसने खुद को बसपा का कार्यकर्ता बताया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 11:56 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 11:56 PM (IST)
महराजगंज में बर्तन व्यवसायी ने की आत्महत्या
महराजगंज में बर्तन व्यवसायी ने की आत्महत्या

जागरण संवाददाता, महराजगंज (गाजीपुर) : शहर कोतवाली क्षेत्र के महराजगंज निवासी व बर्तन व्यवसायी मुन्नू प्रसाद (62) ने मंगलवार की रात जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। मौके से दो पन्ने का सुसाइड नोट बरामद हुआ है। इसमें उसने खुद को बसपा का कार्यकर्ता बताया है। इसके अलावा आगामी विधानसभा चुनाव के टिकट के लिए पार्टी पर दो करोड़ रुपये मांगने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

महराजगंज निवासी मुन्नू प्रसाद बर्तन का कारोबार करते थे। मंगलवार की रात खाना खाने के बाद वह अपने कमरे में सोने चले गए। सुबह उनका सबसे छोटा पुत्र दीपक चाय लेकर उनके कमरे के पास गया और आवाज लगाई। जवाब नहीं मिलने पर दीपक दरवाजा खोलकर अंदर गया तो उन्हें मृत पड़ा देख सन्न रह गया। मौके पर जहर की पुड़िया और दो पन्ने का सुसाइड नोट भी पड़ा था। इसमें मुन्नू ने लिखा था कि दो करोड़ रुपये पार्टी ने मांगी थी। इससे मुझे टेंशन हो गया और मैंने आत्महत्या कर ली। यह भी लिखा था कि मैंने जितना कर्ज लिया था, सब वापस कर दिया है। उन्होंने सुसाइड नोट में बकायदा सभी का नाम भी लिखा है। मुन्नू के चार पुत्र व चार पुत्री हैं। सभी की शादी हो चुकी है। ग्रामीणों के अनुसार वह बसपा कार्यकर्ता थे और हर कार्यक्रम में पहुंचते थे। इधर मुन्नू के आत्महत्या की खबर मिलते ही उनके परिजनों में कोहराम मच गया। तीनों पुत्र जो बाहर रहते हैं, वह भी घर के लिए रवाना हो गए हैं। बसपा जिलाध्यक्ष रामप्रकाश उर्फ गुड्डू ने बताया कि मुन्नू कभी भी बसपा में नहीं रहे हैं। उनका पार्टी से कोई लेना-देना नहीं था।

chat bot
आपका साथी