Ghazipur News: पंखा ठीक कर रहे युवक की करेंट की चपेट में आने से मौत, घर में मचा कोहराम

गोविंद जायसवाल अपने घर में लगे पंखे में बिजली का तार जोड़ रहा था। इसी दौरान वह करेंट की चपेट में आकर चिल्लाने लगा जब तक स्वजन पहुंचे वह जमीन पर नीचे गिर गया था। स्वजन तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां डॉक्‍टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना को लेकर घर में कोहराम मच गया। पर‍िजन रोने-बिलखने लगे।

By Abhishek Srivastava Edited By: Vinay Saxena Publish:Wed, 17 Apr 2024 04:08 PM (IST) Updated:Wed, 17 Apr 2024 04:08 PM (IST)
Ghazipur News: पंखा ठीक कर रहे युवक की करेंट की चपेट में आने से मौत, घर में मचा कोहराम
पंखा ठीक कर रहे युवक की करेंट की चपेट में आने से मौत।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

संवाद सूत्र, जमानियां। स्टेशन बाजार के वार्ड 17 निवासी गोविंद जायसवाल की करेंट की चपेट में आने से मौत हो गई। स्वजन ने शव का अंतिम संस्कार बड़ेसर घाट पर किया।

गोविंद जायसवाल अपने घर में लगे पंखे में बिजली का तार जोड़ रहा था। इसी दौरान वह करेंट की चपेट में आकर चिल्लाने लगा जब तक स्वजन पहुंचे वह जमीन पर नीचे गिर गया था। स्वजन तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां डॉक्‍टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना को लेकर घर में कोहराम मच गया। पर‍िजन रोने-बिलखने लगे।

होली पर घर आया था गोव‍िंद   

गोविंद जायसवाल अपने दो भाईयों में सबसे बड़ा था। गोव‍िंद की दो पुत्रियां 10 वर्षीय अंशिका व 7 वर्षीय वंशिका है। गोविंद पुणे में रह कर प्राइवेट काम कर रहा था और बीते होली पर्व पर घर आया था। गोविंद की मौत से पत्नी रीना देवी पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा, जिसका रो-रोकर बुरा हाल है।

chat bot
आपका साथी