सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो

लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान को लेकर प्राथमिक विद्यालय अदिलाबाद के शिक्षकों व छात्र-छात्राओं ने बुधवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली। इसका शुभारंभ ग्राम प्रधान राजेंद्र सिंह कुशवाहा ने हरी झंडी दिखाकर किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 May 2019 10:14 PM (IST) Updated:Thu, 02 May 2019 06:23 AM (IST)
सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो
सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो

जागरण संवाददाता, मुहम्मदाबाद (गाजीपुर) : लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान को लेकर प्राथमिक विद्यालय अदिलाबाद के शिक्षकों व छात्र-छात्राओं ने बुधवार को मतदाता जागरुकता रैली निकाली। इसका शुभारंभ ग्राम प्रधान राजेंद्र सिंह कुशवाहा ने हरी झंडी दिखाकर किया। गांव की गलियों में घूमकर बच्चे नारेबाजी के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए जागरूक करते रहे। इस दौरान बच्चे मतदान अपना हक और जिम्मेदारी है, सभी काम छोड़ दो पहले अपना वोट दो आदि नारेबाजी करते चल रहे थे। रैली में प्रधानाध्यापक फिरोजुद्दीन खां, शिक्षक रवींद्र सिंह कुशवाहा, संतोष कुमार कुशवाहा, सीमा राय आदि थे।

chat bot
आपका साथी