लोकार्पण तो हो गया, उपचार नदारद

फोटो 9सी। एनएच-31 के पास दुर्घटना में घायलों को त्वरित उपचार के लिए करीब एक करोड़ बना ट्रामा सेंटर उदासीनता.. -करोड़ों खर्च कर बनाया ट्रामा सेंटर लेकिन नहीं तैनात हुए चिकित्सक -उपचार न मिलने से जान गंवा रहे दुर्घटना में घायल हो रहे लोग

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 05:03 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 05:03 PM (IST)
लोकार्पण तो हो गया, उपचार नदारद
लोकार्पण तो हो गया, उपचार नदारद

जागरण संवाददाता, मुहम्मदाबाद (गाजीपुर) : तहसील मुख्यालय पर लोकार्पण के बाद भी तीन माह से बंद चल रहा ट्रामा सेंटर लोगों के लिए शो पीस बना हुआ है। आज तक चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी तैनात न होने से यहां रोगियों का उपचार शुरू नहीं हो सका है।

शासन की ओर से एनएच-31 व अन्य महत्वपूर्ण सड़कों के नजदीक उपयोगी मानते हुए दुर्घटना में घायल लोगों के त्वरित अच्छे उपचार के लिए करीब एक करोड़ रुपये की लागत से ट्रामा सेंटर का निर्माण कराया गया। ट्रामा सेंटर बनाने की योजना पूर्व की सपा सरकार के दौरान स्वीकृत हुई थी। भवन निर्माण के लिए उस समय तत्कालीन विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी ने भूमि पूजन व शिलान्यास किया था। भाजपा सरकार बनने के पश्चात भवन निर्माण का कार्य शुरू हुआ। करीब तीन वर्ष के बाद भवन निर्माण पूर्ण होने के पश्चात इसका लोकार्पण बीते 30 अक्टूबर को विधायक अलका राय व सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने संयुक्त रूप से किया। लोकार्पण समारोह के दौरान सांसद श्री सिंह ने कहा कि इस सेंटर के शुरू हो जाने से दुर्घटना के दौरान गंभीर रूप से घायल लोगों को बेहतर सुविधा मिलेगी। यही नहीं, उन्होंने सांसद निधि से उपलब्ध कराए गए कृत्रिम श्वांस लेने वाली मशीनों को सीएमओ से इस केंद्र पर लगवाने की बातें कहीं थीं। उस दौरान यह भी निर्धारित हुआ कि जब तक पूरी तरह से चिकित्सक व चिकित्सा कर्मियों की व्यवस्था न हो सीएचसी के ही एक चिकित्सक व पैरा स्टाफ प्रतिदिन सेवा देंगे। बावजूद आज तक इस केंद्र पर किसी तरह का उपचार कार्य शुरू नहीं हो सका। इससे सड़क दुर्घटना आदि में गंभीर लोग जिला मुख्यालय या वाराणसी उपचार के लिए जाते हैं और रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं। ---- फोटो : 10 सी।

- ट्रामा सेंटर का लोकार्पण होने से लगा कि एक बड़ी समस्या का समाधान हो गया, लेकिन उसके बाद से ही केंद्र के बंद रहने से यह बेमतलब का साबित हो रहा है। - सच्चिदानंद राय, सेमरा

---- फोटो : 11 सी।

- इलाके के लिए ट्रामा सेंटर स्थापित होना गौरव की बात है, लेकिन आज तक इस केंद्र पर उपचार शुरू न होना अफसोसजनक है। - शशिकांत कुशवाहा, शैव टोला मुहम्मदाबाद

---- फोटो : 12 सी।

- जिस तेजी में ट्रामा सेंटर का लोकार्पण हुआ, लगा कि अब यहां गंभीर घायलों का उपचार होने लगेगा। बावजूद आज तक उपचार की व्यवस्था न होने से

यह लोगों के लिए शो पीस बना हुआ है। - लालजी गिरि, बैजलपुर

---- फोटो : 13 सी।

- लोकार्पण के बाद उपचार की व्यवस्था न होना पूरी तरह से बेमानी है। कहने को मुख्यालय पर ट्रामा सेंटर है, लेकिन उपचार न होने मिलने से लोग तोड़

रहे हैं। इस पर जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को विचार करने की आवश्यकता है। इसमें शीघ्र से उपचार शुरू करने की व्यवस्था हो। - रामबाबू यादव,

शाहनिदा मुहम्मदाबाद

chat bot
आपका साथी