समाज सृजन में अहम भूमिका निभाते हैं पत्रकार: भवानी नंदन यति

जासं गाजीपुर पत्रकार समाज का दर्पण होता है। जिस प्रकार सोने को गढ़कर चेन बनाने वाले को स्वर्णकार कहते हैं। उसकी तरह शब्दों को एक धागे में पिरोने का काम पत्रकार करते हैं। यह चौथा स्तंभ हमेशा विकट परिस्थितियों में समाज व दुनिया को संभालने में अपनी अहम भूमिका निभाता है। उक्त बातें मुख्य अतिथि सिद्धपीठ हथियाराम के महामंडलेश्वर भवानी नंदन यति जी महाराज ने गाजीपुर पत्रकार एसोसिएशन की ओर से गुरुवार को जिला पंचायत सभागार में आयोजित हिदी पत्रकारिता दिवस पर कही।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 May 2019 11:06 PM (IST) Updated:Thu, 30 May 2019 11:06 PM (IST)
समाज सृजन में अहम भूमिका निभाते हैं पत्रकार: भवानी नंदन यति
समाज सृजन में अहम भूमिका निभाते हैं पत्रकार: भवानी नंदन यति

जासं, गाजीपुर : पत्रकार समाज का दर्पण होता है। जिस प्रकार सोने को गढ़कर चेन बनाने वाले को स्वर्णकार कहते हैं उसी तरह शब्दों को एक धागे में पिरोने का काम पत्रकार करते हैं। यह चौथा स्तंभ हमेशा विकट परिस्थितियों में समाज व दुनिया को संभालने व समाज सृजन में अपनी अहम भूमिका निभाता है। उक्त बातें मुख्य अतिथि सिद्धपीठ हथियाराम के महामंडलेश्वर भवानी नंदन यति जी महाराज ने गाजीपुर पत्रकार एसोसिएशन की ओर से गुरुवार को जिला पंचायत सभागार में आयोजित हिदी पत्रकारिता दिवस पर कहीं।

विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक डा. अरविद चतुर्वेदी ने कहा कि पत्रकारों की जिम्मेदारी बड़ी है। सीडीओ हरिकेश चौरसिया ने प्रेस क्लब पर खुलकर चर्चा की। इससे पूर्व मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष गुलाब राय व संचालन डा. एके राय ने किया। वक्ताओं में डा. सानंद सिंह, समाजसेवी विवेक सिंह शम्मी, मीरा राय, मन्नू सिंह, सर्वेश मिश्रा, अमरमणि त्रिपाठी, अविनाश प्रधान, अनिल उपाध्याय, मुन्नी लाल पांडेय, आरसी खरवार, अशोक श्रीवास्तव, पवन श्रीवास्तव सहित तमाम लोग रहे। उधर, पत्रकार प्रेस परिषद की ओर से कैंप कार्यालय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। अध्यक्षता श्रीराम राय व संचालन मनीष मिश्रा ने किया। उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन की ओर से कचहरी स्थित पत्रकार प्वाइंट पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिलाध्यक्ष उद्यम सिंह ने पत्रकारों के उत्पीड़न व पत्रकारिता पर विचार व्यक्त किया। इस मौके पर प्रमोद राय, राजेश सिंह, अमरजीत राय, प्रभाकर सिंह मौजूद रहे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी