अराजकतत्वों की तत्काल दें सूचना

जासं कासिमाबाद (गाजीपुर) कोतवाली परिसर में होली त्यौहार के मद्देनजर मंगलवार को शांति समिति की बैठक हुई। क्षेत्राधिकारी महमूद अली व तहसीलदार विराग पांडेय ने कहा कि होली आपसी सौहार्द व भाई-चारे का त्यौहार है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Mar 2019 06:27 PM (IST) Updated:Tue, 12 Mar 2019 06:27 PM (IST)
अराजकतत्वों की तत्काल दें सूचना
अराजकतत्वों की तत्काल दें सूचना

जासं, कासिमाबाद (गाजीपुर) : कोतवाली परिसर में होली त्योहार के मद्देनजर मंगलवार को शांति समिति की बैठक हुई। क्षेत्राधिकारी महमूद अली व तहसीलदार विराग पांडेय ने कहा कि होली आपसी सौहार्द व भाईचारे का त्योहार है। सभी लोग आपस में एकजुटता व शांति के साथ मनाएं। प्रशासन व सामाजिक क्षेत्र का आपसी सामंजस्य बना रहे जिससे अच्छा माहौल बन पाए। अगर अराजकतत्वों द्वारा किसी तरह का उपद्रव किया जाता है तो इसकी तत्काल सूचना दी जाए, जिससे उनके खिलाफ समय रहते कार्रवाई की जाए। इस मौके पर कोतवाली प्रभारी संतोष सिंह, प्रधान संघ अध्यक्ष रविद्र यादव, श्याम नारयण सिंह, नन्हें गुप्ता, मनोज यादव, जयप्रकाश राजभर, संतोष राय मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी