ढैंचा की बोआई कर बढ़ाएं उपज

जागरण संवाददाता गाजीपुर जनपद में किसान खरीफ की फसल धान की रोपाई की तैयारी में लग गय

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 05:24 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 05:24 PM (IST)
ढैंचा की बोआई कर बढ़ाएं उपज
ढैंचा की बोआई कर बढ़ाएं उपज

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : जनपद में किसान खरीफ की फसल धान की रोपाई की तैयारी में लग गया है। धान की अधिक पैदावार लेकर किसानों की आय को बढ़ाने के लिए कृषि विभाग की ओर से किसानों को ढैंचा की बोआई की सलाह दी जा रही है। इससे मिट्टी की सेहत अच्छी होगी और उसमें उर्वरा शक्ति भी भरपूर रहेगी। इसके लिए ब्लाक के सभी 16 गोदामों पर ढैंचा का बीज उपलब्ध करा दिया गया है।

जिला कृषि अधिकारी मृत्युजंय कुमार सिंह ने बताया कि हरी खाद का इस्तेमाल कर किसान 25 फीसद तक मिट्टी की उर्वरा शक्ति बढ़ा सकते हैं इससे अच्छी और पौष्टिक उपज प्राप्त कर सकते हैं। ढैचा की बोआई के 40 से 50 दिन बाद जोताई कर दें। फिर उसके एक सप्ताह बाद धान की रोपाई कर सकते हैं। कृषि विभाग की ओर से किसानों को ढैंचा का बीज दिया जा रहा है। सभी विकास खंडों पर 40-40 क्विटल बीज वितरण के लिए भेजा गया है। इसे गोदामों से लेकर किसान बोआई कर सकते हैं। प्रदर्शन बोआई पर किसानों को उनके खाते में 90 प्रतिशत का अनुदान विभाग की ओर से दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी