वेतन विसंगतियों को लेकर भूख हड़ताल पर रहे डाककर्मी

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर वेतन विसंगतियों को लेकर अखिल भारती

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 05:30 PM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 09:47 PM (IST)
वेतन विसंगतियों को लेकर भूख हड़ताल पर रहे डाककर्मी
वेतन विसंगतियों को लेकर भूख हड़ताल पर रहे डाककर्मी

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर वेतन विसंगतियों को लेकर अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ जीडीएस (ग्रामीण डाक सेवक) ने मंगलवार को पीर नगर स्थित मंडलीय कार्यालय एक दिवसीय भूख हड़ताल कर असंतोष जताया। चेतावनी दी कि मांगें पूरी नहीं होने पर चार अक्टूबर को लखनऊ स्थित चीफ पोस्ट मास्टर मुख्यालय एवं दस अक्टूबर को दिल्ली मुख्यालय पर भूख हड़ताल की जाएगी। इस मौके पर कर्मचारियों ने सरकार विरोधी नारे लगाए।

वक्ताओं ने हुंकार भरा कि अगर सरकार उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं लेती है तो पूरे देश में करीब तीन लाख कर्मचारी जो सरकार की ईंट से ईंट बजा देंगे। साथ ही सरकार उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं लेती है तो इसका खामियाजा उसे आने वाले दिनों में भुगतना पड़ेगा। इस दौरान कर्मचारियों ने अपनी 16 सूत्रीय मांगों पर चर्चा की। कहा कि सरकार सातवें पे कमीशन को एक जुलाई 2018 से लागू करने के बजाय उसे एक जनवरी 2016 से लागू करे। वहीं उनकी ग्रेच्युटी को डेढ़ लाख से बढ़ा कर पांच लाख किया जाए। इस मौके पर वक्ताओं ने अपनी अन्य मांगों का जिक्र किया। भूख हड़ताल में र¨वद्र कुमार, विश्वानंद तिवारी, श्यामनारायण राम, तेजबहादुर राय, लल्लन तिवारी, जमालुद्दीन खां, मंगरू राम, रणधीर ¨सह, सुखराम ¨सह, शिवमुनि तिवारी, रमेश ¨सह, उपेंद्र ¨सह, महेंद्र, विनय तिवारी आदि थे। अध्यक्षता धनश्याम ¨सह एवं संचालन अशोक कुमार ¨सह ने किया।

chat bot
आपका साथी