नगदिलपुर का घोड़ा अव्वल, जीता रेस

रेवतीपुर(गाजीपुर) वीते दिनो बिहार प्रदेश के लडुई दिनारा जिला रोहतास गांव मे वीर कुंअर सिंह की स्मृति में आयोजित अंतरप्रांतीय चेतक प्रतियोगिता में बक्सू बाबा धाम नगदिलपुर का घोडा बाहुबली प्रथम स्थान पर रहा है। प्रतियोगिता के अंतिम राउंड में चार घोड़ों ने भाग लिया

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Feb 2020 05:26 PM (IST) Updated:Tue, 04 Feb 2020 05:26 PM (IST)
नगदिलपुर का घोड़ा अव्वल, जीता रेस
नगदिलपुर का घोड़ा अव्वल, जीता रेस

जासं, रेवतीपुर(गाजीपुर) : बीते दिनों बिहार प्रदेश के लडुई दिनारा जिला रोहतास गांव में वीर कुंअर सिंह की स्मृति में आयोजित अंतरप्रांतीय चेतक प्रतियोगिता में बक्सू बाबा धाम नगदिलपुर का घोड़ा बाहुबली प्रथम स्थान पर रहा है। प्रतियोगिता के अंतिम राउंड में चार घोड़ों ने भाग लिया, जिसमें सबको पछाड़ते हुए इस प्रतियोगिता में बक्सू बाबा धाम नगदिलपुर के पूर्व सैनिक विनोद गुप्ता का घोड़ा प्रथम स्थान पर रहा। इसकी जानकारी होते ही गांव खुशी की लहर दौड़ गयी। बक्सू बाबा धाम नगदिलपुर पहुंचते ही घुड़सवार राजेश को माला फूल पहनाकर स्वागत किया गया। इसके बाद सबको प्रसाद वितरण किया गया। पूर्व सैनिक विनोद गुप्ता ने बताया कि ये जीत पूरे गांव क्षेत्र की है। इस मौके पर वेद व्यास उपाध्याय, प्रमोद यादव, पंकज राय, राकेश कुमार झा आदि थे ।

chat bot
आपका साथी