प्राचार्य की आईडी हैक कर, रिश्तेदार को लगाया 50 हजार का चूना

खानपुर (गाजीपुर) फेसबुक मैसेंजर के जरिए आपका कोई परिचित हैरानी परेशानी बताकर रुपये मांग रहा है तो कदापि भी नेट बैंकिग के जरिए रुपये उसके एकाउंट में न भेजे। मैसेज करने वाला आपका मित्र नहीं बल्कि साइबर क्रिमिनल हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Jan 2020 09:42 PM (IST) Updated:Thu, 23 Jan 2020 09:42 PM (IST)
प्राचार्य की आईडी हैक कर, रिश्तेदार को लगाया 50 हजार का चूना
प्राचार्य की आईडी हैक कर, रिश्तेदार को लगाया 50 हजार का चूना

जासं, खानपुर (गाजीपुर) : स्थानीय थानाक्षेत्र के ईशोपुर स्थित रामकरन डिग्री कालेज के प्राचार्य डा. वंशीधर यादव की आईडी हैककर साइबर अपराधी ने उनके रिश्तेदार मुंबई के दीपू सिंह को 50 हजार रुपये का चूना लगा दिया। दोबारा 30 हजार रुपये मांगने पर उनको शक हुआ और फिर ठगे जाने का एहसास भी।

किसी साइबर अपराधी ने पहले प्राचार्य की आईडी हैककर मैसेंजर के जरिए उनके परिचितों से बातचीत शुरू की। प्राचार्य ने बताया कि उन्हें परिचितों, रिश्तेदारों व बच्चों ने बताया कि आपके मैसेंजर से रुपये मांगे जा रहे हैं। उनके रिश्तेदार दीपू सिंह ने 50 हजार रुपये देने के साथ ही 30 हजार रुपये और मांगे जाने की बात फोन पर वंशीधर को बताई तो उनका माथा ठनका। वे मामला समझ गए कि किसी पेशेवर साइबर क्रिमिनल ने उनकी आईडी हैक कर ली है। उन्होंने अपनी आईडी व मैसेंजर बंद करा दिया। दीपू सिंह ने बताया कि साइबर अपराधी ने वंशीधर की आईडी से मैसेज कर बताया कि वे अस्पताल में भर्ती हैं। रुपयों की सख्त आवश्यकता है, तब मैंने 50 हजार रुपये तीन टुकड़ों में भेजा। पुन: 30 हजार रुपये मांगने पर मैंने फोन करने को कहा तो उसने बताया कि मैं आईसीयू में भर्ती हूं तब मेरा दिमाग ठनका और मैंने वंशीधर को फोन किया तो सारा मामला उजागर हुआ। इस समय साइबर अपराधी ने मैसेंजर के जरिए लोगों से रुपये मांगना शुरू कर दिया है। साइबर विशेषज्ञ विकास सिंह ने बताया कि फेसबुक पर आने वाले अपरिचितों के रिक्वेस्ट को स्वीकार न करें। परिचित लोगों को ही मित्रता सूची में रखें। साथ ही सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की निजी जानकारी न दें। अभी दो दिन पहले बभनौली गांव निवासी कांग्रेसी नेता भोला पांडेय की भी आईडी हैक की गई थी। हालांकि तत्काल पता चलने पर भोला पांडेय सचेत हो गए और उन्होंने पुलिस को सूचना देकर सारा मामला बता दिया।

chat bot
आपका साथी