ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया तो करेंगे धरना-प्रदर्शन

सेवराई भदौरा बस स्टैंड के पास एक कटरे में सोमवार व्यवसायियों ने बैठक की। इसमें 15 दिनों से जले 250 केवीए के ट्रांसफार्मर को नहीं बदले जाने पर आक्रोश व्यक्त किया गया। चेताया कि अगर तीन दिन के अंदर ट्रांसफार्मर बदलकर आपूर्ति बहाल नहीं हुई तो हम सब अपनी प्रतिष्ठानों को बंद करते हुए धरना-प्रदर्शन को बाध्य होंगे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Jun 2019 06:37 PM (IST) Updated:Tue, 11 Jun 2019 06:23 AM (IST)
ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया तो करेंगे धरना-प्रदर्शन
ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया तो करेंगे धरना-प्रदर्शन

जासं, सेवराई : भदौरा बस स्टैंड के पास एक कटरे में सोमवार व्यवसायियों ने बैठक की। इसमें 15 दिनों से जले 250 केवीए के ट्रांसफार्मर को नहीं बदले जाने पर आक्रोश व्यक्त किया गया। चेताया कि अगर तीन दिन के अंदर ट्रांसफार्मर बदलकर आपूर्ति बहाल नहीं हुई तो हम सब अपनी प्रतिष्ठानों को बंद करते हुए धरना-प्रदर्शन को बाध्य होंगे। राकेश सिंह ने कहाकि कई बार उच्चाधिकारियों से अवगत कराने के बाद भी ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया। इससे 150 घरों सहितकरीब 250 दुकानें प्रभावित हैं। लोगों के घर में लगाए गए फ्रिज, कुलर, मोबाइल फोन, चार्जर लाइट, पंखा सब शोपीस बन गया है। बृजेश यादव, विश्वजीत कुशवाहा, मुर्तुजा, वसीम अहमद, प्रमोद यादव, शंकर यादव आदि रहे। जमानियां विद्युत विभाग खंड चतुर्थ के अधिशासी अभियंता महेंद्र मिश्रा ने बताया कि सोमवार को ट्रांसफार्मर मिलने वाला है। जल्द ही आपूर्ति शुरू करा दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी