एक्सप्रेस का ठहराव नहीं होने पर लोगों का चढ़ रहा पारा

स्थानीय रेलवे स्टेशन पर सभी एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर क्षेत्रीय लोगों का पारा धीरे-धीरे चढ़ना शुरू हो गया है। रेल राज्यमंत्री से उन्होंने ट्रेनों के ठहराव की पुरजोर मांग की है। भटनी- वाराणसी रेल मार्ग स्थित इस रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव नहीं होने से लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Nov 2018 10:54 PM (IST) Updated:Mon, 26 Nov 2018 10:54 PM (IST)
एक्सप्रेस का ठहराव नहीं होने पर लोगों का चढ़ रहा पारा
एक्सप्रेस का ठहराव नहीं होने पर लोगों का चढ़ रहा पारा

जासं, दुल्लहपुर (गाजीपुर) : स्थानीय रेलवे स्टेशन पर सभी एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर क्षेत्रीय लोगों का पारा धीरे-धीरे चढ़ना शुरू हो गया है। रेल राज्यमंत्री से उन्होंने ट्रेनों के ठहराव की पुरजोर मांग की है। भटनी- वाराणसी रेल मार्ग स्थित इस रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव नहीं होने से लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

गाजीपुर-आजमगढ़ जनपद के मध्य स्थित स्थानीय रेलवे स्टेशन इस रेलखंड पर सबसे अधिक आय देने वाला एकल स्टेशन है। उसके साथ ही जनपद का प्रथम आदर्श गांव भी है। यहां से बीते लोक सभा चुनाव में सर्वाधिक 75 प्रतिशत वोट भाजपा को मिला था। साथ ही किसान आंदोलन के प्रणेता स्वामी सहजानंद सरस्वती व परमवीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद का गृह स्टेशन भी है इन सब के बावजूद भी ट्रेनों के ठहराव के मामले में यह स्टेशन विभागीय उपेक्षा का शिकार है। यहां से देश की राजधानी दिल्ली के लिए कोई ट्रेन नहीं है व हाल ही में मऊ से लखनऊ के लिए चलाई गई इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव नहीं होने से लोग अपने आप का ठगा महसूस कर रहे हैं। बड़े शहरों तक की यात्रा करने के लिए यहां के लोगों को अन्य स्टेशनों से यात्रा शुरू करनी पड़ती है। ग्राम प्रधान हरिओम मद्धेशिया, पूर्व ग्राम प्रधान रामलाल प्रजापति, राजेश मोदनवाल (पायलट), मनोज जायसवाल, रमेश गिरी, राजू ¨सह, राधेश्याम चौरसिया, बबलू मद्धेशिया ने रेल राज्यमंत्री से सभी एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग की है।

chat bot
आपका साथी