बेटे को वाराणसी छोड़कर लौट रहे पिता की हादसे में मौत

थाना क्षेत्र के अतरसुवा गांव के समीप सोमवार देर रात सड़क ।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 07:24 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 07:24 PM (IST)
बेटे को वाराणसी छोड़कर लौट रहे पिता की हादसे में मौत
बेटे को वाराणसी छोड़कर लौट रहे पिता की हादसे में मौत

जागरण संवाददाता, नन्दगंज (गाजीपुर) : थाना क्षेत्र के अतरसुवा गांव के समीप सोमवार देर रात सड़क हादसे में बाइक सवार सुरेंद्र राम (47) निवासी साथीपुर थाना नोनहरा की मौत हो गई। नलकूप विभाग में आपरेटर तैनात सुरेंद्र अपने बेटे अमित को नवोदय विद्यालय वाराणसी पहुंचाकर लौट रहे थे। इस हादसे में घायल अन्य दो में एक का गंभीर हाल में वाराणसी में इलाज चल रहा है। मौत से पीड़ित परिवार में कोहराम मचा रहा। उसमान खान नन्दगंज बाजार से अपने घर सिहोरी पैदल जा रहे थे। अतरसुवां के पास हाईवे पर बने ओवर बृज को पार कर रहा था। इस दौरान वाराणसी की तरफ से आ रहे सुरेन्द्र राम की बाइक से उसे धक्का लग गया। टक्कर इतनी जोरदार थी बाइक सवार सुरेंद्र व पीछे बैठे प्रमोद कुमार निवासी नेवादा, नोनहरा भी सड़क पर गिर पड़े। इस हादसे में तीनों को गंभीर चोट आई। आसपास के लोगो ने एम्बुलेंस से उसमान व सुरेन्द्र राम तथा प्रमोद को जिला अस्पताल भेजवाया। गाजीपुर ले जाते समय सुरेन्द्र ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया, जबकि उसमान का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। प्रमोद की हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया। स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल

- सुरेन्द्र राम नलकूप विभाग गाजीपुर में आपरेटर के पद पर कार्यरत था। वह अपने पुत्र को वाराणसी पहुंचाकर बाइक द्वारा अपने दोस्त के साथ वापस अपने घर साथीपुर लौट रहा था। मौत की खबर सुनकर सुरेन्द्र की पत्नी शीला देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के पुत्र मुकेश कुमार ने तहरीर दी है ।थानाध्यक्ष सत्येन्द्र राय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए गाजीपुर भेज दिया गया है।

chat bot
आपका साथी