आंधी-पानी से पोल व पेड़ जमींदोज, आपूर्ति बाधित

गाजीपुर बीते रविवार की देर रात आई आंधी एवं बारिश से नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में कई विद्युत पोल एवं पेड़ जमींदोज हो गए। इसके चलते विद्युत आपूर्ति ध्वस्त हो गई। वहीं बारिश से खेतों में रखे गेहूं के बोझ भीग गए और आंधी से आम की फसलों को काफी नुकसान हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 May 2020 06:35 PM (IST) Updated:Tue, 12 May 2020 06:10 AM (IST)
आंधी-पानी से पोल व पेड़ जमींदोज, आपूर्ति बाधित
आंधी-पानी से पोल व पेड़ जमींदोज, आपूर्ति बाधित

जासं, गाजीपुर : बीते रविवार की देर रात आई आंधी एवं बारिश से नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में कई विद्युत पोल एवं पेड़ जमींदोज हो गए। इसके चलते विद्युत आपूर्ति ध्वस्त हो गई। वहीं बारिश से खेतों में रखे गेहूं के बोझ भींग गए और आंधी से आम के बागों को काफी नुकसान हुआ। नगर में आकाशीय बिजली गिरने से विभिन्न पोलों के इंसुलेटर पंक्चर हो गए जिसके कारण आधे नगर की आपूर्ति ठप रही।

पूरे दिन मौसम साफ था लेकिन देर शाम आसमानों पर बादलों की आवाजाही शुरू हो गई। देर रात अचानक तेज आंधी और उसके बाद चमक-गरज के साथ बारिश शुरू हो गई। आंधी शुरू होते ही नगर आपूर्ति ठप हो गई। प्रकाशनगर एवं पीरनगर उपकेंद्र से संबंधित सभी मोहल्लों की आपूर्ति बाधित रही। बारिश का सिलसिला एक घंटे से अधिक देर तक चलता रहा। उधर ग्रामीण क्षेत्रों में खेतों में रखे कुछ गेहूं के बोझ भींग गए। हालांकि अधिकतर क्षेत्रों में मड़ाई का काम हो चुका है लेकिन करीब पांच फीसद मड़ाई का काम अभी बचा हुआ है। आंधी के कारण काफी आम गिर गए।

मुहम्मदाबाद : नगर सहित ग्रामीण इलाकों में रात में आयी तेज आंधी व बारिश से आम को काफी नुकसान पहुंचा। तेज हवा के झोंके से आम के फल पेड़ से गिर गए। कुछ किसान जो अब तक गेहूं की मड़ाई नहीं कर सके हैं उनकी फसलों सहित खेत व खलिहान में रखा गया भूसा व अरहर आदि भींग गये।

सैदपुर : रविवार की रात तेज आंधी-पानी से कई जगहों पर विद्युत तार व पोल गिर गए। इससे पूरी रात आपूर्ति बाधित रही। अगले दिन सोमवार की दोपहर 12 बजे आपूर्ति बहाल रही। खानपुर : दिनौरा, मढि़या, भभौरा, सौना, बहुरा में पांच जगहों पर बिजली के पोल टूट गए और दर्जनभर जगहों पर पेड़ की डालियां टूट कर सड़कों पर और बिजली के तारों पर गिर पड़ीं। कई घरों के छप्पर और टिन शेड उखड़कर दूर जा गिरे और तेज बरसात में बाहर रखे अनाज व भूसा आदि भींग गये। विद्युतकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए लटके बिजली पोलों को दुरुस्त कर तारों को संयोजित कर बिजली आपूर्ति बहाल कर दी है। देवकली : आसपास क्षेत्रों मे तूफानी हवा के साथ विद्युत सप्लाई बाधित होने से जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हुआ। वहीं नंदगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बड़नपुर में तेज तूफान के चलते लीलावती पत्नी बल्ली चौहान का सीमेंट शीट तिनके की तरह टूट कर उड़ गयी जिसमें सोया उसका पुत्र संतराज (26) वर्ष करकट से घायल हो गया। वहीं केशव यादव के घर के सामने लगे कई पेड़ धराशायी हो गया जिसके चलते रामचंद्र चौहान के छत पर लगे सीमेंट शीट भी टूट कर बिखर गई। सेवराई : गजरही गांव में आपूर्ति के लिए लगा ट्रांसफार्मर भी तेज हवा से नीचे गिर गया है। वहीं तेज हवा से फरीदपुर से भदौरा पावर हाउस तक करीब 10 पोल की तार भी टूटकर नीचे गिर गया जिसे लाइनमैन द्वारा दुरुस्त कराया गया। वही स्थानीय बस स्टैंड पर लोगों की दुकान के बाहर लगा करीब आधा दर्जन दुकानों का टीन शेड तेज हवा से नीचे गिर गया।

-

छह स्थानों पर जले इंसुलेटर

सदर एसडीओ शिवम राय ने बताया कि बीती रात आकाशीय बिजली गिरने से नगर में छह स्थानों जज कालोनी, रिवर बैंक कालोनी, बड़ी बाग, स्टेशन, लंका, पत्थर घाट आदि लगे पोल के इंसुलेटर जल गए जिसकी मरम्मत रात के समय नहीं हो सकी जिसके चलते बड़ीबाग, लंका, स्टेशन रोड, कचहरी, सकलेनाबाद, महुआबाग, गोराबाजार आदि आदि मोहल्लों की आपूर्ति ठप हो गई। दूसरे दिन सुबह सभी इंसुलेटर की मरम्मत कर आपूर्ति बहाल कर दी गई।

chat bot
आपका साथी