कोरोना संक्रमितों के गांव पहुंचे डीएम, किया भ्रमण

जासं गाजीपुर सदर तहसील के गोपालपुर गांव में बाहर से आए हुए छह व्यक्तियों के कोरोना पाजिटिव पाए जाने पर डीएम ओम प्रकाश आर्य ने नोडल अधिकारी रमेश चन्द्रा व सदर एसडीएम प्रभाष कुमार के साथ भ्रमण किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 May 2020 06:03 PM (IST) Updated:Fri, 15 May 2020 06:03 PM (IST)
कोरोना संक्रमितों के गांव पहुंचे डीएम, किया भ्रमण
कोरोना संक्रमितों के गांव पहुंचे डीएम, किया भ्रमण

जासं, गाजीपुर : सदर तहसील के गोपालपुर गांव में बाहर से आए छह व्यक्तियों के कोरोना पाजिटिव पाए जाने पर डीएम ओम प्रकाश आर्य ने नोडल अधिकारी रमेश चंद्रा व सदर एसडीएम प्रभाष कुमार के साथ भ्रमण किया। गांव को सैनिटाइज भी किया गया। इसके बाद जिलाधिकारी ने बिरनो सीएचसी का निरीक्षण किया। बाहर से आए व्यक्तियों की जांच कर रहे चिकित्सक को पीपीई किट उपलब्ध कराते हुए इसके उपयोग का निर्देश दिया। उन्होंने मरदह विकास खंड में 90 परिवारों में खाद्यान्न का वितरण भी किया। प्रधानों को निर्देश दिया कि प्रवासी मजदूरों को मनरेगा के तहत 100 दिनों का कार्य अवश्य दिया जाए। ग्रामवासियों को बताया कि कोई भी बाहरी व्यक्ति बाहर से गांव में आए तो उनकी जांच अवश्य कराए। जांच में हीलाहवाली करने वाले की सूचना संबंधित थाना/खंड विकास अधिकारी व कंट्रोल रूम को दें।

chat bot
आपका साथी