बिखरी पत्रावलियों को देखकर डीएम नाराज

जागरण संवाददाता जमानियां (गाजीपुर) जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने शुक्रवार को तहसील ब्लाक नगर पालिका व स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Oct 2020 11:46 PM (IST) Updated:Fri, 09 Oct 2020 11:46 PM (IST)
बिखरी पत्रावलियों को देखकर डीएम नाराज
बिखरी पत्रावलियों को देखकर डीएम नाराज

जागरण संवाददाता, जमानियां (गाजीपुर) : जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने शुक्रवार को तहसील, ब्लाक, नगर पालिका व स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अभिलेखों व सफाई व्यवस्था की गहनता से जांच की। तहसील के कार्यालयों में बिखरी पत्रावलियों को देखकर नाराज हुए और तत्काल उसे दुरुस्त करने का निर्देश दिया। दोबारा ऐसा होने पर सख्त कार्रवाई की हिदायत दी।

जिलाधिकारी दोपहर दो बजे तहसील पहुंचे। वहां तहसील परिसर का भ्रमण कर एसडीएम न्यायालय गए, जहां बिखरी हुई फाइलों को देख उसे व्यवस्थित ढंग से रखने का निर्देश देकर खतौनी कार्यालय गए। उन्होंने अद्यतन खतौनी आवेदनों की संख्या व उससे प्राप्त धनराशि का मिलान किया। अभिलेख कक्ष, कानूनगो कक्ष, आपदा नियंत्रण कक्ष, राजस्व संग्रह कक्ष, तहसील सभागार का निरीक्षण किया। तहसील परिसर में सफाई पर विशेष ध्यान एवं कोविड-19 का पालन करने का निर्देश एसडीएम सत्यप्रिय सिंह को दिया।

तहसील के कार्यालयों में टूटी कुर्सियों को बदलने को कहा। इसके बाद ब्लाक कार्यालय पहुंचे। सफाई को देखते हुए नगर पालिका कार्यालय पहुंच गए। वहां पति द्वारा पानी का कनेक्शन कटवाने को लेकर मनोनीत सभासद जयप्रकाश गुप्ता संग गुरुवार से धरने पर बैठी लोदीपुर मोहल्ला निवासी नुजहत जहां से जिलाधिकारी ने वार्ता की। मौके पर उपस्थित अधिशासी अधिकारी अब्दुल सब्बुर से पानी कनेक्शन देने का निर्देश देकर धरना समाप्त कराया। इसके बाद जिलाधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर ओपीडी, प्रसव केंद्र, दवा वितरण व मरीज भर्ती कक्ष का निरीक्षण किया।

उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते कहा कि कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए दो गज की दूरी और मास्क लगाकर कार्य करने की जरूरत है। समय-समय पर हाथों को सैनिटाइज करें। इसके लिए सभी लोगों को को जागरूक होने के जरूरत है। एसडीएम सत्यप्रिय सिंह, तहसीलदार आलोक कुमार, खंड विकास अधिकारी हरिनारायण, क्षेत्राधिकारी सुरेश शर्मा, कोतवाल राजीव सिंह, डा. रुद्रकांत सिंह, जेएन शुक्ला आदि थे।

chat bot
आपका साथी