थाने पर आए फरियादियों से करें अच्छा व्यवहार

- राइफल क्लब में जिलाधिकारी व एसपी ने अपराध समीक्षा बैठक में दिए आवश्यक निर्देश - कानून व्यवस्

By JagranEdited By: Publish:Wed, 07 Oct 2020 09:29 PM (IST) Updated:Thu, 08 Oct 2020 05:08 AM (IST)
थाने पर आए फरियादियों से करें अच्छा व्यवहार
थाने पर आए फरियादियों से करें अच्छा व्यवहार

- राइफल क्लब में जिलाधिकारी व एसपी ने अपराध समीक्षा बैठक में दिए आवश्यक निर्देश

- कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ करें कड़ी कार्रवाई

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह व पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह ने बुधवार को राइफल क्लब सभागार में प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों संग अपराध समीक्षा बैठक की। इस दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों ने निर्देशित किया कि कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों को बक्शा नहीं जाएगा। मुकदमे की प्रभावी ढंग से पैरवी की जाए। थाने पर आए प्रत्येक फरियादी के साथ अच्छा व्यवहार करें।

गरीब, असहाय, आसक्त व महिलाओं के समस्याओं को प्राथमिकता दें व उनकी समस्याओं के निराकरण में वरीयता दें। समस्याओं से संबंधित प्राप्त प्रार्थना पत्रों पर प्रभावी ढंग से कार्रवाई कर जल्द से जल्द निस्तारण करें। सभी थाना प्रभारियों को लंबित विवेचनाओं की कार्रवाई पूर्ण करने के लिए आदेशित किया गया। यह भी निर्देश दिया गया कि गश्त बढ़ाया जाए। अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। आगामी त्योहार के ²ष्टिगत भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। अपर पुलिस अधीक्षक नगर व ग्रामीण, समस्त क्षेत्राधिकारी, एसपीओ, समस्त थाना प्रभारी एवं अन्य अधिकारीगण रहे।

chat bot
आपका साथी