शिक्षक और अभिभावक की बैठक में पठन-पाठन पर चर्चा

नंदगंज (गाजीपुर) स्थानीय शहीद स्मारक इंटर कॉलेज में शिक्षक और अभिभावक की बैठक में छात्र एवं छात्राओं के ऑनलाइन पठन पाठन स्वास्थ्य एवं विकास पर चर्चा की गई। सम्मेलन में छात्र एवं छात्राओं को बेहतर शिक्षा देने के लिए अभिभावकों का सहयोग भी जरूरी बताया गया। अभिभावकों ने विद्यालय की शैक्षिक गतिविधियों की सराहना की गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Jul 2020 07:26 PM (IST) Updated:Fri, 10 Jul 2020 07:26 PM (IST)
शिक्षक और अभिभावक की बैठक में पठन-पाठन पर चर्चा
शिक्षक और अभिभावक की बैठक में पठन-पाठन पर चर्चा

जागरण संवाददाता, नंदगंज (गाजीपुर) : स्थानीय शहीद स्मारक इंटर कॉलेज में शिक्षक और अभिभावक की बैठक में छात्र एवं छात्राओं के ऑनलाइन पठन पाठन, स्वास्थ्य एवं विकास पर चर्चा की गई। छात्रों को बेहतर शिक्षा देने के लिए अभिभावकों का सहयोग भी जरूरी बताया गया। अभिभावकों ने विद्यालय की शैक्षिक गतिविधियों की सराहना की गई। इस मौके पर अभिभावकों संग आए छात्रों को संचारी रोग तथा कोविड19 से बचाव के विषय में बताया गया। मुख्य अतिथि अखिलेश दुबे ने विद्यालय में चल रही शैक्षणिक गतिविधियों को छात्रों के भविष्य के लिए शुभ संकेत बताते हुए छात्र एवं छात्राओं को आने वाले समय में भी इसी तरह बेहतर संस्कार एवं शिक्षा प्रदान करने की अपील की। प्रधानाचार्य उदयराज ने छात्र एवं छात्राओं के प्रति अभिभावकों की ओर से दिए जा रहे सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर राजकिशोर गुप्ता, मनीष कुमार, पन्नालाल, जयराम निषाद, अभय प्रजापति, राजेश यादव वीरेंद्र नाथ राम, रामनगीना सिंह, ओ.पी. सिंह, अभय सिंह, सतेंद्र नाथ सिंह आदि मौजूद रहे। संचालन गौरव प्रताप सिंह ने किया।

chat bot
आपका साथी