सीएमओ कार्यालय पर डिप्लोमा फार्मासिस्टों ने दिया धरना

प्रांतीय कार्यकारिणी के आह्वान पर डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 05:31 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 05:31 PM (IST)
सीएमओ कार्यालय पर डिप्लोमा फार्मासिस्टों ने दिया धरना
सीएमओ कार्यालय पर डिप्लोमा फार्मासिस्टों ने दिया धरना

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : प्रांतीय कार्यकारिणी के आह्वान पर डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने शनिवार को मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय पर धरना दिया। इस दौरान 20 सूत्रीय मांगों को लेकर नारेबाजी कर आक्रोश जताया। जल्द ही मांगें पूरी न होने पर हड़ताल की चेतावनी दी गई। बाद में मुख्यमंत्री को संबोधित पत्रक सीएमओ को पत्रक सौंपा गया।

जिला मंत्री डा. रमेश चंद्र ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार मांगों को पूरा करने में हीलाहवाली कर रही है। इसके विरोध में पांच से आठ दिसंबर तक काला फीता बांधकर प्रदर्शन किया जाएगा। इसके बाद भी मांग पूरी न होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल होगी। संघ लगातार सरकार व शासन को पत्रों के माध्यम से अपनी मांगों को अवगत कराता रहा है पर गंभीरता से ध्यान नहीं दिया गया। कहा कि वेतन उच्चीकरण की मांग पर वेतन कमेटी की रिपोर्ट पिछले पांच वर्षों से वित्त विभाग में धूल खा रही है। 20 वर्षों से भत्तों का पुनरीक्षण नहीं हो पा रहा है। शासन स्तर पर कई बार वार्ता में लिखित समझौते के बाद भी उच्च पदों का सृजन नहीं हो पाया। पदों का पुनर्गठन न होने से फार्मासिस्ट प्रोन्नति के लाभ से वंचित होकर सेवानिवृत्त हो जाते हैं। संवर्ग में सृजित कई पद वर्षों से लंबित हैं। प्रभारी अधिकारी फार्मेसी के लगभग 40 से अधिक पद एवं चीफ फार्मासिस्ट के सैकड़ों पद रिक्त हैं, जिन पर पदोन्नति नहीं की गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सा सुविधाएं 24 घंटे संचालित हो रही हैं पर मानक के अनुरूप मात्र दो पद फार्मासिस्ट सृजन का प्रवधान है जिसमें एक-एक फार्मेसिस्ट 24 से 48 घंटे काम कर रहे हैं। जल्द ही मांगों को पूरा किया जाए। डा. विजय श्रीवास्तव, डा. अनिल वर्मा, डा. अनिल कुशवाहा, डा. अवधेश कुमार यादव, डा. रामप्रकाश चौधरी, डा. भगवान सिंह कुशवाहा, डा. नंदकिशोर पांडेय, डा. सुभाष चंद्र, डा. बलवंत कुमार डा. साहिब जमाल, डा. आशुतोष कुमार गुप्ता, डा. आशीष सिंह आदि थे। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डा. ओंकार नाथ पांडेय ने की।

chat bot
आपका साथी