डिप्लोमा इंजीनियरों ने 61 यूनिट किया रक्तदान

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : उप्र डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के पदाधिकारियों ने शनिवार को प

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Sep 2018 05:42 PM (IST) Updated:Sat, 15 Sep 2018 09:10 PM (IST)
डिप्लोमा इंजीनियरों ने 61 यूनिट किया रक्तदान
डिप्लोमा इंजीनियरों ने 61 यूनिट किया रक्तदान

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : उप्र डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के पदाधिकारियों ने शनिवार को प्रांतीय लोनिवि के प्रांगण में आयोजित रक्तदान शिविर में रिकार्ड तोड़ 61 यूनिट रक्तदान किया। महासंघ द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी अभियंता दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी के. बालाजी ने फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया। विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक यशवीर ¨सह ने दीप प्रज्ज्वलित किया। इस दौरान पौधरोपण सहित दरिद्रनारायण भोज का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ के समस्त घटक संघों ने बढ़-चढ़कर सहयोग किया। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी के. बालाजी ने कहा कि डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ द्वारा हर साल 15 सितंबर को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। इसमें विभाग के जूनियर इंजीनियर, एक्जीक्यूटिव इंजीनियर, सेक्शन इंजीनियर एवं सरकारी कर्मचारी द्वारा भारी संख्या में रक्तदान जैसे पुनीत कार्य किए जाते हैं जो सराहनीय है। रक्तदान करने वाले रक्तदाता प्रशंसा के पात्र हैं। जीवन के लिए रक्त का बड़ा महत्व है। हमें इस तरह के पुनीत कार्य करते हुए समाज से जुड़े रहने की जरूरत है। रक्तदान शिविर में चिकित्सा विभाग द्वारा विशेष सहयोग दिया जाता है। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि द्वारा परिसर में पौधरोपण एवं रक्तदान शिविर में भाग लिए कर्मचारियों को स्मृति चिह्न एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। ब्लड बैंक के साकेत ¨सह ने बताया कि रक्तदान के लिए 62 लोगों ने पंजीकरण कराया था। इसमें 61 लोगों ने रक्तदान किया। इस मौके पर ई. एसके श्रीवास्तव, ई. जितेंद्र, मनीष, संतोष कुमार, पंकज कुमार यादव, सत्यप्रकाश, विजय यादव, एसएन शर्मा, पंकज जायसवाल, दीपक आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता महासंघ के अध्यक्ष अखिलेश यादव एवं संचालन सचिव सुरेंद्र प्रताप ने किया।

-----

ब्लड जांच शिविर का हुआ आयोजन

- नगर के सकलेनाबाद दुर्गा चौक के सामने गाजीपुर एक्सरे क्लीनिक में ब्लड जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसमें ब्लड जांच के बाद सभी को स्वास्थ्य के के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी गई। इसमें अधिक से अधिक लोग जुड़कर इसका लाभ उठा रहे हैं। इस मौके पर अंकित पांडेय आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी