मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत पर पेंशन दिलाने की मांग

जागरण संवाददाता कासिमाबाद गाजीपुर कासिमाबाद कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कटया लहंग निवासी एक विधवा ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर रोकी हुई पेंशन दिलाने की मांग की है। विधवा का आरोप है कि ग्राम पंचायत ने अपनी पेंशन लिस्ट में उसे मृत दिखाकर उसकी पेंशन रोक दी है। कटयालहंग गांव निवासी फूलमाती देवी ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर दी शिका

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 May 2020 06:41 PM (IST) Updated:Thu, 14 May 2020 06:02 AM (IST)
मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत पर पेंशन दिलाने की मांग
मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत पर पेंशन दिलाने की मांग

जागरण संवाददाता, कासिमाबाद गाजीपुर : कासिमाबाद कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कटया लहंग निवासी एक विधवा ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर  शिकायत कर रोकी हुई पेंशन दिलाने की मांग की है। विधवा का आरोप है कि ग्राम पंचायत ने अपनी पेंशन लिस्ट में उसे मृत दिखाकर उसकी पेंशन रोक दी है।  कटया लहंग गांव निवासी फूलमाती देवी ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर दी शिकायत में बताया कि उनकी उम्र 90 साल है। उसके पति की मौत हो गई। सितंबर 2019 माह में वह पेंशन लेने के लिए बैंक में गई थी। जहां पेंशन बांटने वाले ने उसे बताया की पेंशन लिस्ट में उसे मृत घोषित कर दिया गया है। उसके बाद उसने गाजीपुर समाज कल्याण विभाग दफ्तर में  जाकर जीवित होने के सारे सबूत पेश किए। वहां के कर्मचारी ने उसे रिकार्ड ठीक कर लिस्ट में नाम भेजने का आश्वासन दिया था। खंड विकास अधिकारी किशोर सिंह ने बताया कि ये मामला उनके समय का नहीं है फिर भी इसका दोबारा सत्यापन कराकर अगर महिला जीवित है तो पेंशन दिलायी जाएगी। गलत रिपोर्ट लगाने वाले कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।

chat bot
आपका साथी