फर्जी चेक से 9.25 लाख रुपये निकालने की साजिश का पर्दाफाश

ष्टश्रठ्ठह्यश्चद्बह्मड्डष्4 ह्लश्र द्ग3ह्लह्मड्डष्ह्ल क्त्रह्य 9.25 द्यड्डद्मद्ध द्घह्मश्रद्व द्घड्डद्मद्ग ष्द्धद्गष्द्म

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Oct 2018 06:25 PM (IST) Updated:Sat, 27 Oct 2018 06:25 PM (IST)
फर्जी चेक से 9.25 लाख रुपये निकालने की साजिश का पर्दाफाश
फर्जी चेक से 9.25 लाख रुपये निकालने की साजिश का पर्दाफाश

जासं, सैदपुर (गाजीपुर) : फर्जी चेक के जरिये यूबीआइ की शाखा औड़िहार से स्थानीय ब्लॉक की ग्राम पंचायत गैबीपुर के ग्राम पंचायत खाता से सवा नौ लाख रुपये निकालने के प्रयास का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इसका पता चलते ही कर्मचारियों व ग्राम प्रधान में हड़कंप मच गया है। लखनऊ के चिलहर निवासी अमित गुप्ता के नाम से काटे गए इस चेक के बारे में शाखा प्रबंधक द्वारा प्रधान प्रतिनिधि से पूछा गया तो फर्जी चेक की सच्चाई का पता चला। चौंकाने वाली बात तो यह कि बैंक में मिले चेक नंबर का चेक ग्राम पंचायत अधिकारी के पास उपलब्ध है। ऐसे में फर्जी चेक किसने और कब डाला, इसका पता अब तक नहीं चल पाया है। स्थानीय ब्लॉक की ग्राम पंचायत गैबीपुर के ग्राम पंचायत खाता से नौ लाख 25 हजार रुपये निकालने के प्रयास का मामला प्रकाश में आया है। बता दें कि गुरुवार को यूबीआइ शाखा के प्रबंधक विनय प्रकाश श्रीवास्तव ने गैबीपुर के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बब्बू ¨सह को फोन किया कि नौ लाख 25 हजार रुपये का कोई चेक अमित गुप्ता के नाम से काटकर भेजा गया है। इस पर वह अवाक रह गए। उन्होंने कहा कि कोई चेक नहीं दिया गया है। इसके बाद वह बैंक में पहुंच गए और ग्राम पंचायत अधिकारी अरुण कुमार ¨सह को मामले से अवगत कराया। शाखा प्रबंधक ने कहा कि वह सीसी टीवी कैमरे के माध्यम से जांच करेंगे कि कब और किसने चेक डाला है। शुक्रवार को शाखा प्रबंधक द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने से ग्राम प्रधान चंद्रजीत राम, प्रधान प्रतिनिधि बब्बू ¨सह व सेक्रेटरी अरुण कुमार ¨सह परेशान रहे। उनका कहना है कि यह चेक स्वच्छ निर्मल भारत मद का है। बैंक में मिले चेक का नंबर 12005697 है, जबकि इस नंबर का असली चेक ग्राम पंचायत अधिकारी के पास उपलब्ध है। प्रधान व सेक्रेटरी का कहना है कि फर्जी चेक किसने दिए और उन दोनों के फर्जी हस्ताक्षर किसने किए, इसका पता लगाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि यदि भुगतान हो गया होता तो वह लोग फंस जाते। उन्होंने कहा कि शाखा प्रबंधक द्वारा मामले की लीपापोती करने का प्रयास किया जा रहा है। जालसाज के खिलाफ शाखा प्रबंधक मुकदमा दर्ज कराएं और उसको पकड़ा जाए ताकि भविष्य में ऐसा न हो सके। ---

सोमवार को स्पष्ट होगी स्थिति : बैंक में चेक मिला है लेकिन अब तक चेक के विषय में स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है। सोमवार को बैंक खुलने पर कुछ बता पाऊंगा।

-विनय प्रकाश श्रीवास्तव, प्रबंधक यूबीआई शाखा औड़िहार।

शाखा प्रबंधक दर्ज कराएं मुकदमा

फर्जी चेक के जरिये भुगतान का प्रयास अपराध है। इस मामले में शाखा प्रबंधक जालसाज के खिलाफ मुकदमा कायम कराकर आवश्यक कार्रवाई करें। सोमवार को बैंक खुलने पर उनसे बात की जाएगी। -पवन कुमार ¨सह, बीडीओ, सैदपुर।

chat bot
आपका साथी