नौनिहालों ने निकाली रैली, मतदाताओं को किया जागरूक

???????? (???????) ??????? ?? ?????? ???? ????? ???????? ?? ????? ???????? ??????? ?? ?????? ?? ?????? ?? ?????? ???????? ???? ????? ?? ???????? ?? ????? ?? ??? ?????? ?????

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Mar 2019 05:43 PM (IST) Updated:Sat, 23 Mar 2019 09:41 PM (IST)
नौनिहालों ने निकाली रैली, मतदाताओं को किया जागरूक
नौनिहालों ने निकाली रैली, मतदाताओं को किया जागरूक

जासं, जमानियां (गाजीपुर) : क्षेत्र के करमहरी गांव स्थित प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक स्कूलों के बच्चों ने शनिवार को मतदाता जागरुकता रैली निकाल कर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया। रैली को एनपीआरसी देहड़ी विनोद सिंह कुशवाहा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

विद्यालय से होकर पूरे गांव में नौनिहालों ने भ्रमण किया। बच्चों ने हाथ में स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर गांव-गांव घूम लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया। मम्मी-पापा भूल न जाना, 19 मई को वोट देने जरूर आना सहित अन्य स्लोगन से सभी को जागरूक किया। लोगों को बताया कि मतदान लोकतंत्र का अधिकार है। इसलिए लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़ चढ़कर भाग लें। रैली पूरे गांव में घूमकर वापस विद्यालय में आकर संपन्न हुई। वहीं कस्बा बाजार स्थित प्राथमिक विद्यालय नंबर एक के छात्र-छात्राओं ने भी मतदाता जागरूकता रैली निकालकर मतदान का महत्व बताया। भानु प्रताप सिंह, मुन्ना सिंह, अर्चना, राजेश कुमार, रामदिवान चौधरी, दिलीप गुप्ता, संजय गुप्ता, नासरीन बानो आदि रहे।

chat bot
आपका साथी