आदर्श गांव के 20 प्रधानों संग सीडीओ ने की चर्चा

गाजीपुर मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चैरसिया की अध्यक्षता में राईफल क्लब सभागार मे प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना की जिला स्तरीय अभिसरण समिति की बैठक हुई। इसमे प्रथम चरण में 10 ग्रामों का चयन किया गया है एवं नवचयनित 10 ग्रामों में प्रस्तावित किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Aug 2019 09:28 PM (IST) Updated:Mon, 26 Aug 2019 09:28 PM (IST)
आदर्श गांव के 20 प्रधानों संग सीडीओ ने की चर्चा
आदर्श गांव के 20 प्रधानों संग सीडीओ ने की चर्चा

जासं, गाजीपुर : मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया की अध्यक्षता में राइफल क्लब सभागार मे प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना की जिला स्तरीय अभिसरण समिति की बैठक हुई। इसमें प्रथम चरण में 10 ग्रामों का चयन किया गया है एवं नवचयनित 10 ग्रामों में प्रस्तावित किया गया है। इस संबंध में जिले के संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों एवं इन 20 गांवों के प्रधान एवं सचिवों के साथ विस्तृत चर्चा की गई। इसमे उनको सर्वे बुकलेट देकर अपेक्षा की गई है कि तीन दिन का विशेष अभियान चलाकर गांव से संबंधित डाटा को आफ लाइन भर लें और 30 अगस्त तक डाटा उपलब्ध होने के बाद 31 अगस्त से अधिक से अधिक कम्प्यूटर लगाकर दो दिन के अंदर डाटा आनलाइन करा दिया जाएगा। सर्वे के बाद इन गांवों में जो भी सुविधाएं हैं उसके अतिरिक्त जो नहीं हैं उन्हे परीक्षण करते हुए उनका चिन्हिकरण कर सभी योजनाओं से लाभांवित कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी