इंजन खराब होने से 22 मिनट तक खड़ी रही ब्रह्मपुत्र मेल

दिल्ली से डिब्रूगढ़ को जाने वाली डाउन ब्रह्मपुत्र मेल का इंजन शुक्रवार की दोपहर खराब हो गया। इसके चलते 22 मिनट तक स्थानीय स्टेशन पर खड़ी रही। ट्रेन दोपहर 2.13 बजे प्लेटफार्म दो पर पहुंची। दो मिनट रुकने के बाद खुली लेकिन पुन रूक गयी। चालक ने वाकी टाकी से इसकी सूचना स्टेशन को दी। ट्रेन के चालक काफी प्रयास के बाद इंजन को ठीक किया। तब जाकर ट्रेन 2.35 बजे आगे की ओर रवाना हुई। हालांकि पीछे कोई ट्रेन नहीं होने से परिचालन पर इसका कोई असर नहीं पड़ा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 12 Jul 2019 06:41 PM (IST) Updated:Fri, 12 Jul 2019 06:41 PM (IST)
इंजन खराब होने से 22 मिनट तक खड़ी रही ब्रह्मपुत्र मेल
इंजन खराब होने से 22 मिनट तक खड़ी रही ब्रह्मपुत्र मेल

जासं, दिलदारनगर (गाजीपुर) : दिल्ली से डिब्रूगढ़ को जाने वाली डाउन ब्रह्मपुत्र मेल का इंजन शुक्रवार की दोपहर खराब हो गया। इसके चलते 22 मिनट तक स्थानीय स्टेशन पर खड़ी रही। ट्रेन दोपहर 2.13 बजे प्लेटफार्म दो पर पहुंची। दो मिनट रुकने के बाद खुली लेकिन पुन: रुक गयी। चालक ने वाकी-टाकी से इसकी सूचना स्टेशन को दी। ट्रेन के चालक काफी प्रयास के बाद इंजन को ठीक किया। तब जाकर ट्रेन 2.35 बजे आगे की ओर रवाना हुई। हालांकि पीछे कोई ट्रेन नहीं होने से परिचालन पर इसका कोई असर नहीं पड़ा।

chat bot
आपका साथी