कवि वीरेंद्र सारंग को मिला बालकृष्ण भट्ट सम्मान

जासं जमानियां (गाजीपुर) क्षेत्र के हरपुर निवासी कवि व कथाकार वीरेंद्र सारंग रविवार को हिदी संस्था की ओर से लखनऊ में सम्मानित किए गए। उन्हें यह सम्मान उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान की ओर से संस्थान के यशपाल सभागार में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी डा. हरिओम ने उपन्यास जन नायक कृष्ण के लिए एक लाख रुपये का चेक सहित स्मृति चिह्न और अंगवस्त्रम देकर बाल कृष्ण भट्ट पुरुस्कार से सम्मानित किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Mar 2020 05:55 PM (IST) Updated:Sun, 15 Mar 2020 05:55 PM (IST)
कवि वीरेंद्र सारंग को मिला बालकृष्ण भट्ट सम्मान
कवि वीरेंद्र सारंग को मिला बालकृष्ण भट्ट सम्मान

जासं, जमानियां (गाजीपुर) : क्षेत्र के हरपुर निवासी कवि व कथाकार वीरेंद्र सारंग रविवार को हिदी संस्था की ओर से लखनऊ में सम्मानित किए गए। उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान की ओर से यशपाल सभागार में वरिष्ठ आइएएस अधिकारी डा. हरिओम ने उनके उपन्यास 'जननायक कृष्ण' के लिए एक लाख रुपये का चेक सहित स्मृति चिह्न और अंगवस्त्रम देकर बाल कृष्ण भट्ट पुरस्कार से सम्मानित किया। कवि वीरेंद्र सारंग ने कविता संग्रह की चार और उपन्यास की चार तथा जनगणना विषयक पर मात्र एक उपन्यास हाता रहीम भी लिख चुके हैं। वहीं इससे पूर्व भोजपुरी शिरोमणि अलंकार, साहित्य रत्न सम्मान, आचार्य महावीर प्रसाद त्रिवेदी, मुंशी प्रेम चंद्र स्मृति, विजय देव नारायण साही सहित अन्य सम्मान से नवाजे गए हैं।

chat bot
आपका साथी