शादी-विवाह प्रोत्साहन पुस्कार योजना में आवेदन शुरू

जासं, गाजीपुर: दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग की ओर से शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना का

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Sep 2018 08:51 PM (IST) Updated:Fri, 14 Sep 2018 08:51 PM (IST)
शादी-विवाह प्रोत्साहन पुस्कार योजना में आवेदन शुरू
शादी-विवाह प्रोत्साहन पुस्कार योजना में आवेदन शुरू

जासं, गाजीपुर: दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग की ओर से शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है। पति दिव्यांग और पत्नी सकलांग हो तो ऐसी दशा में 15 हजार रुपये, अगर पत्नी दिव्यांग व पति सकलांग हो तो बीस हजार एवं पति व पत्नी दोनों के दिव्यांग होने की दशा में 35 हजार रुपये एक मुश्त धनराशि उनके खाते में भेजी जाएगी। यह जानकारी जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी नरेंद्र विश्वकर्मा ने दी। बताया कि दिव्यांगजन शादी विवाह प्रोत्साहन योजना का लाभ लेने के लिए विभाग के पोर्टल पर आनलाइन आवेदन करना पड़ेगा। आवेदन की हार्ड कापी के साथ दिव्यांगता प्रदर्शित करता हुआ फोटो, विवाह पंजीकरण प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लिए अधिकतम 46 हजार वार्षिक व शहरी क्षेत्र के 56 हजार वार्षिक रुपये से कम का आय प्रमाण-पत्र होना चाहिए।

chat bot
आपका साथी